मैंने अभी तक आईपीएल छोड़ा नहीं है : धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को चौथा आईपीएल खिताब जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने पुष्टि की है कि उन्होंने अभी तक आईपीएल छोड़ा नहीं है।
मैंने अभी तक आईपीएल छोड़ा नहीं है : धोनी
मैंने अभी तक आईपीएल छोड़ा नहीं है : धोनीSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

दुबई। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को चौथा आईपीएल खिताब जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने पुष्टि की है कि उन्होंने अभी तक आईपीएल छोड़ा नहीं है। धोनी ने यहां शुक्रवार को फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा कर आईपीएल खिताब जीतने के बाद सीएसके के लिए आईपीएल खेलना जारी रखने के सवाल के जवाब में कहा, '' मैंने इससे पहले भी कहा है कि यह बीसीसीआई पर निर्भर करता है। अगले सीजन से दो नई टीमों के आने के साथ हमें फैसला लेना है कि सीएसके के लिए क्या अच्छा है। बात मेरे शीर्ष तीन या चार में होने की नहीं है। बात मजबूत कोर बनाने की है, ताकि यह सुनिश्चित हो कि टीम को नुकसान न हो। कोर ग्रुप में हमें यह देखने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी कि अगले 10 वर्षाें में कौन योगदान दे सकता है।"

सीएसके कप्तान ने मैच के बाद अपने प्रशंसकों का भी तहे दिल से आभार जताया। उन्होंने कहा, '' हम जहां भी खेले हों, चाहे दक्षिण अफ्रीका हो, मेलबोर्न हो या दुबई हमारे समर्थन के लिए भारी संख्या में प्रशंसक मौजूद रहे। हर एक खिलाड़ी और टीम इसी के लिए तरसती है। आज यहां खेलते हुए लगा ही नहीं कि हम दुबई में खेल रहे हैं ऐसा लगा कि हम चेन्नई के चेपौक स्टेडियम में खेल रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हम अपने प्रशंसकों के लिए चेन्नई वापस आएंगे।"

धोनी ने कहा, '' सीएसके के बारे में बोलने से पहले मैं कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बारे में बोलना जरूरी समझता हूं। वह जिस स्थिति और जिस स्थान पर था, वहां से वापसी करना बहुत मुश्किल होता है। अगर कोई टीम आईपीएल जीतने की हकदार थी तो वह केकेआर थी। कोचों, टीम और सपोर्ट स्टाफ को बहुत बड़ा श्रेय जाता है। पहले से दूसरे चरण के बीच लिए गए ब्रेक ने सच में उनकी मदद की।"

कप्तान ने कहा, ''अगर मैं सीएसके की बात करूं तो हमने खिलाड़ियों में फेरबदल किया। हमें एक के बाद एक मैच में मैच विजेता मिल रहे थे और वह सच में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। हर फाइनल खास होता है, अगर आप आंकड़ों पर नजर डालें तो हम कह सकते हैं कि हम सबसे ज्यादा और लगातार फाइनल हारने वाली टीम हैं। मुझे लगता है कि मजबूत वापसी करना महत्वपूर्ण है, खासकर नॉकआउट चरण में। टीम के बीच विशेष तौर पर कोई चर्चा नहीं होती थी, हम बहुत अधिक बात नहीं करते थे। हमारे अभ्यास सत्र ही हमारे बैठक सत्र होते थे। जैसे ही आप टीम रूम में जाते हैं, यह अलग तरह का दबाव लाता है।"

खिलाड़ियों के संघर्ष पर बहुत गर्व है : मोर्गन

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन ने यहां चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल फाइनल में हार के बाद कहा कि खिलाड़ियों ने जो लड़ाई लड़ी है, उस पर उन्हें बहुत गर्व है। मोर्गन ने मैच के बाद कहा, '' दुर्भाग्यवश आज हमारा दिन नहीं था। वेंकटेश इस प्लेटफॉर्म पर नए हैं लेकिन उनका भविष्य बहुत उज्जवल है। वह और शुभमन गिल हमारी बल्लेबाजी की नींव रहे हैं। राहुल त्रिपाठी ने जो ऊर्जा दिखाई वह उत्कृष्ट थी।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com