जयपुर में बनने वाले विश्व के तीसरे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की रुपरेखा तैयार

राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा बनवाये जा रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की रूपरेखा तैयार हो गयी है।
जयपुर में बनने वाले विश्व के तीसरे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की रुपरेखा तैयार
जयपुर में बनने वाले विश्व के तीसरे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की रुपरेखा तैयारSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा बनवाये जा रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की रूपरेखा तैयार हो गयी है। राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) सचिव महेंद्र शर्मा ने बुधवार को बताया कि इंदौर की मेहता एंड एसोसिएट्स के प्रतिनिधियों ने जयपुर में आरसीए के मुख्य संरक्षक डा. सी पी जोशी, अध्यक्ष वैभव गहलोत एवं कार्यकारिणी सदस्यों और अन्य अधकारियों को स्टेडियम के निर्माण के विभिन्न बिन्दुओं एवं संरचना पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से स्टेडियम के साउथ ब्लॉक स्थित प्लेयर्स ड्रेसिंग रूम, प्रेसिडेंशल लाउन्ज, वीवीआईपी ब्लॉक, नार्थ ब्लॉक स्थित मीडिया एरिया, ब्रॉडकास्ट सुविधाएं, प्रेस ब्लॉक, ईस्ट एवं वेस्ट स्टैंड में दर्शकों को उच्च स्तरीय आरामदायक स्टैंड्स के निर्माण, वाटर हार्वेस्टिंग, वाटर रिसाइकिल प्रोसेस, सोलर पावर आदि सुविधाओं का निर्माण के साथ स्टेडियम के प्रथम चरण में 40 हजार दर्शकों की क्षमता के स्टेंड निर्माण पर प्रजन्टेशन दिया गया।

स्टेडियम निर्माण के दूसरे चरण का कार्य इसके पश्चात् किया जायेगा जिसकी दर्शक क्षमता 35 हजार रहेगी। शर्मा ने बताया कि आरसीए के मुख्य संरक्षक डा, सी पी जोशी एवं आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने फर्म के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए के वे अतिशीघ्र स्टेडियम की ड्राइंग एवं टेंडर डॉक्युमेंट आरसीए को उपलब्ध कराएं जिससे की समयबद्ध तरीके से स्टेडियम का निर्माण कराया जा सके। प्रजन्टेशन के दौरान आरसीए के मुख्य संरक्षक डा सी पी जोशी, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, उपाध्यक्ष आमीन पठान, सचिव महेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष कृष्ण निमावत, कार्यकारिणी सदस्य देवाराम चौधरी, आरसीए के सलाहकार जी एस संधू, आरसीए क्यूरेटर तपोश चटर्जी, मेहता एसोसिएट्स के प्रतिनिधि जितेन्द्र मेहता मौजूद थे।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com