राज एक्सप्रेस। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने 18 फरवरी से शुरू होने वाले 50 ओवर के विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए दिल्ली टीम के 54 संभावितों की घोषणा की है। डीडीसीए ने गुरूवार को बताया कि इन संभावितों को शुक्रवार को अरुण जेटली स्टेडियम में मुख्य कोच राजकुमार शर्मा और कोच गुरशरण सिंह को रिपोर्ट करने को कहा गया है। डीडीसीए ने साथ ही बताया कि अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अपनी उपलब्धता के आधार पर कैम्प में हिस्सा ले सकते हैं। समझा जाता है कि विजय हजारे टूर्नामेंट के मुकाबले मुश्ताक अली टूर्नामेंट के आयोजन स्थलों पर ही खेले जाएंगे लेकिन नॉकआउट मुकाबले की मेजबानी अहमदाबाद की जगह किसी अन्य शहर को दी जा सकती है। मुंबई, बड़ौदा, कोलकाता, इंदौर, बेंगलुरु और केरल में ग्रुप चरण के मुकाबले कराए जा सकते हैं।
दिल्ली के संभावित: नीतीश राणा, अनुज रावत, ललित यादव, हिम्मत सिंह , क्षितिज शर्मा, जोंटी सिद्धू , ध्रुव शौरी, प्रदीप सांगवान, सिमरजीत सिंह , कुंवर बिधूड़ी, हितेन दलाल, विकास मिश्रा, शिवांक वशिष्ठ, मनन शर्मा, सिद्धांत शर्मा, तेजस बरोका, वैभव कांडपाल, आयुष बदौनी, कुलवंत खेजरोलिया, पवन नेगी, मनजोत कालड़ा, शिवम शर्मा, पवन सुयाल, सुबोध भाटी, करण डागर, ऋतिक शौकीन, यश ढुल, उन्मुक्त चंद, अंकुर कौशिक, कुलदीप यादव, ऋतिक कनौजिया, योगेश नागर, राजेश शर्मा, लक्ष्य थरेजा, मयंक यादव, प्रिंस चौधरी, मयंक रावत, वैभव रावल, सत्यार्थ सिंह, यथार्थ सिंह, विनायक गुप्ता, विज़न पांचाल, ऋषभ द्राल, सार्थक रंजन, प्रदीप मलिक, जतिन यादव, प्रियांश आर्य, अर्चित बक्शी, सनत सांगवान, अजय अहलावत, तेजस्वी (विकेटकीपर), शुभम शर्मा (विकेटकीपर), दीपक पुनिया, दिविज प्रकाश
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।