राज एक्सप्रेस। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के खिलाफ मंगलवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 14 के मुकाबले में अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेंगे। दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस दोनों अब तक तीन-तीन मैच खेलकर दो-दो मुकाबले जीत चुके हैं। अंक तालिका में दिल्ली दूसरे और मुंबई तीसरे स्थान पर है। हालांकि दोनों टीमों के अंक एक बराबर हैं लेकिन दिल्ली का नेट रन रेट मुंबई के मुकाबले ज्यादा बेहतर है।
दिल्ली ने अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को आसानी से छह विकेट से हराया है। पंजाब ने 20 ओवर में चार विकेट पर 195 रन का स्कोर बनाया जबकि दिल्ली ने 18.2 ओवर में ही चार विकेट पर 198 रन बनाकर आसानी से मुकाबला जीत लिया। प्लेयर ऑफ द मैच बने शिखर धवन ने मात्र 49 गेंदों पर 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 92 रन की मैच विजयी पारी खेली। दिल्ली के मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अभी अच्छी फॉर्म में हैं और पंजाब के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने मात्र 17 गेंदों पर 32 रन की ठोस पारी खेली थी। मार्कस स्टॉयनिस ने मात्र 13 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाकर दिल्ली को 10 गेंद शेष रहते आसान जीत दिला दी थी।
मुंबई के पास ओपनिंग में रोहित शर्मा और क्विनटन डी कॉक के रूप में दो बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं। इनके बाद सूर्यकुमार यादव भी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या भी रन बटोरने में सक्षम हैं। पोलार्ड तो मुंबई के पिछले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। पोलार्ड ने 22 गेंदों पर नाबाद 35 रन में तीन शानदार छक्के लगाए थे। मुंबई के पास जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के रूप में दो बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं जो अंतिम ओवरों में शानदार और कसी हुई गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। दिल्ली और मुंबई के बीच मुकाबला काफी निर्णायक होगा और इसमें दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाजों और गेंदबाजों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।