रैंकिंग राउंड में नौवें स्थान पर रहीं दीपिका कुमारी

विश्व की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी ने यहां शुक्रवार को टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन भारत के अभियान की शुरुआत की और महिला व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में नौवें स्थान पर रहीं।
रैंकिंग राउंड में नौवें स्थान पर रहीं दीपिका कुमारी
रैंकिंग राउंड में नौवें स्थान पर रहीं दीपिका कुमारीSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

टोक्यो। विश्व की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी (Archer Deepika Kumari) ने यहां शुक्रवार को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) के पहले दिन भारत के अभियान की शुरुआत की और महिला व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में नौवें स्थान पर रहीं। भारतीय तीरंदाज ने अपने 72 मौकों में 30 10एस और 13एक्स मारते हुए संभावित 720 में से 663 अंक बनाए। दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) अब पहले एलिमिनेशन राउंड में भूटान की भु कर्मा से भिड़ेंगी। रियो ओलंपियन कर्मा विश्व रैंकिंग में 193वें स्थान पर हैं।

क्वालीफिकेशन राउंड में 673 अंकों का ओलंपिक (Olympic) रिकॉर्ड शीर्ष चार तीरंदाजों कोरिया के आन सान (680), जंग मिन्ही (677), कांग चाए यंग (675) और मैक्सिको के एलेजांद्रा वालेंसिया (674) ने तोड़ा। अतनु दास, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव की भारतीय पुरुष तिकड़ी पुरुष रैंकिंग राउंड के लिए मैदान पर उतरेगी।

टोक्यो ओलंपिक से जुड़े 19 और लोग कोरोना संक्रमित :

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) की आयोजन समिति ने शुक्रवार को खेलों से जुड़े 19 और लोगों के कोरोना (Corona) संक्रमित होने की पुष्टि की है, जिनमें से तीन ओलंपिक (Olympic) गांव में हैं। आयोजकों के मुताबिक तीन एथलीट, तीन पत्रकार, ओलंपिक (Olympic) प्रतिनिधिमंडल के 10 सदस्य और तीन अनुबंध धारक कोरोना (Corona) पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे खेलों से जुड़े कुल संक्रमित लोगों की 110 तक पहुंच गई है, जिसमें 56 जापान (Japan) के नागरिक और 54 अन्य देशों के लोग शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com