डि कॉक के जुड़ने से बढ़ेगा आत्मविश्वास : दीपक हुड्डा
लखनऊ। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के हरफनमौला खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डि कॉक के जुड़ने से टीम के आत्मविश्वास में बढोत्तरी होगी। सन राइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार को खेले जाने वाले मुकाबले की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से बातचीत में हुड्डा ने कहा “डि कॉक एक बेहतरीन खिलाड़ी है, उनके आने से टीम का आत्मविश्वास निश्चित रूप से बढ़ेगा।” काइल मेयर्स पर निर्भरता को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होने कहा “मेयर्स एक उम्दा खिलाडी है जो पहले दो मैचों में टीम को अच्छी शुरूआत देने में सफल रहे है मगर इसका यह मतलब नहीं है कि टीम उन पर निर्भर है। हमारी टीम में कई अच्छे खिलाड़ी है जो विरोधी टीम के सामने चुनौती पेश करने में सक्षम हैं।”
दिल्ली के बल्लेबाज आयुष वडोनी की शानदार फार्म के चलते उन्हे ऊपर खिलाने के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होने कहा कि हमारी टीम का बल्लेबाजी क्रम बहुत मजबूत है और कोई भी खिलाडी किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने में सक्षम है।
उन्होने कहा “ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टीम किसी खास रणनीति पर काम नहीं कर रही है। हमारा काम बेहतर खेल खेलना है। अगर हम अपनी चीजे सही करते रहेंगे तो निश्चित रूप से हम खेल में आगे रहेंगे। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मुकाबले में हमे बड़ी जीत मिली हालांकि चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हम चेज करने में कुछ पीछे रह गए। हमारी योजना 218 के स्कोर पर पहुंचने की थी मगर हर बार जो आप सोचते हो वह मुमकिन नहीं होता है।”
अच्छी शुरूआत के बावजूद निजी स्कोर को बड़ा बनाने में असफल रहने के सवाल पर उन्हाेने कहा कि वह अपनी पारी को बड़ा बनाने का भरपूर प्रयास कर रहे है मगर इसके लिए कोई खास रणनीति नहीं बनाई है। साल के अंत में होने वाले विश्वकप के बारे में खुद की संभावनाओं को लेकर उन्होने कहा कि वह इसके लिए एक प्रक्रिया के तहत अभ्यास कर रहे है। आईपीएल के बाद भी टीम को कुछ अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने है जिसमें मौका मिलने पर वह बेहतर देने का प्रयास करेंगे।
इकाना की पिच को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होने कहा कि टीम पिछले कुछ दिनो से यहां अभ्यास कर रही है। हम पिच के मिजाज से अच्छी तरह वाकिफ है। पिच नं 2 हमारे लिए समस्या नहीं है हालांकि दूसरी टीमों के लिए दिक्कत हो सकती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।