डीविलियर्स ने सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास लिया

मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।
डीविलियर्स ने सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास लिया
डीविलियर्स ने सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास लियाSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

जोहानसबर्ग। मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। इससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सहित सभी फ्रेंचाइजी टी20 लीग के साथ उनका जुड़ाव समाप्त हो जाएगा, 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले डिविलियर्स लीग क्रिकेट खेल रहे थे।

डिविलियर्स ने ट्विटर पर यह घोषणा करते हुए कहा , यह एक अविश्वसनीय सफर रहा है, लेकिन मैंने सभी क्रिकेट से संन्यास लेने का फ़ैसला किया है। मैंने अपने भाईयों के साथ पूरा आनंद लिया है, मैंने शुद्ध आनंद और उत्साह के साथ क्रिकेट खेला है। अब, 37 साल की उम्र में वह लौ इतनी तेज नहीं जलती है।

डिविलियर्स आखिरी बार 2021 आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स के लिए खेले थे, जहां उन्होंने 15 मैचों में 313 रन बनाए थे। उन्होंने आईपीएल में सबसे अधिक मैच खेले और सभी सीजन का हिस्सा रहे हैं। 2011 में फ्रेंचाइजी के साथ अपने जुड़ाव की शुरुआत करते हुए, डिविलियर्स ने फ्रेंचाइजी के लिए 157 मैच खेले और 158.33 के स्ट्राइक रेट से 4522 रन बनाए।

उन्होंने कहा, मैंने आरसीबी के लिए खेलते हुए एक लंबा और उपयोगी समय बिताया है। 11 साल बीत चुके हैं और लड़कों को छोड़ना बेहद दुखद है। बेशक, इस फ़ैसले पर पहुंचने में बहुत समय लगा, लेकिन बहुत सोचने के बाद मैंने अपने जूते लटकाने और अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का फ़ैसला किया है।''

डिविलियर्स ने कहा, मैं आरसीबी प्रबंधन, मेरे दोस्त विराट कोहली, टीम के साथियों, कोचों, सपोर्ट स्टाफ़, प्रशंसकों और पूरे आरसीबी परिवार को इन सभी वर्षों में मुझ पर विश्वास दिखाने और मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। आरसीबी के साथ यह एक यादगार सफर रहा है। व्यक्तिगत मोर्चे पर मेरे पर जीवन भर संजोने के लिए इतनी सारी यादें हैं। आरसीबी हमेशा मेरे और मेरे परिवार के बहुत करीब रहेगा और इस अद्भुत टीम का समर्थन करना जारी रखेगा। मैं हमेशा के लिए आरसीबी का हूं।

डीविलियर्स के करियर के पिछले साढ़े तीन साल इस सवाल से भरे हुए थे कि क्या वह साउथ अफ़्रीका की सफेद गेंद वाली टीमों के लिए वापसी करेंगे, खासकर विश्व कप के लिए। 2019 विश्व कप में साउथ अफ़्रीका के अपनी टीम की घोषणा करने से कुछ समय पहले डीविलियर्स ने तत्कालीन सफेद गेंद के कप्तान फाफ डू प्लेसी से संपर्क किया था, लेकिन चयनकर्ताओं ने उनको टीम में लेने के अनुरोध को ठुकरा दिया। हाल ही में चयनकर्ताओं के पूर्व संयोजक लिंडा जोंडी ने पुष्टि की कि प्रशासकों ने सोचा था कि डीविलियर्स को वापस बुलाना उन खिलाड़ियों के लिए अनुचित होगा जो पहले से ही सिस्टम में थे।

डीविलियर्स वर्तमान मुख्य कोच मार्क बाउचर के साथ टी20 विश्व कप के लिए वापसी के बारे में भी बातचीत कर रहे थे, जो शुरू में 2020 के लिए निर्धारित था, लेकिन मई में यह स्पष्ट कर दिया गया था कि उनकी वापसी असंभव है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com