पहले आईएलटी20 में डेविड वॉर्नर के खेलने की संभावना नहीं
मेलबोर्न। जनवरी में होने वाले यूएई आईएलटी20 के उद्घाटन सीजन में डेविड वार्नर का ना खेलना लगभग तय है। वॉर्नर और उनकी व्यक्तिगत टीम इस कोशिश में व्यस्त है कि 2013 के बाद वह पहली बार बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलें। वॉर्नर के पास क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) का अनुबंध है, लेकिन उनके पास बीबीएल का कोई मौजूदा करार नहीं है। जनवरी 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच साउथ अफ्रीका टीम द्वारा नामंजूर होने से ऐसा लग रहा था वॉर्नर फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध होंगे। आईएलटी20 में दुबई कैपिटल्स की टीम की कमान आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के मालिकों के हाथ में है और वॉर्नर उनके खिलाड़ी होने के नाते दुबई के लिए खेलने के लिए उपलब्ध माने जा रहे थे।
इस बीच पता चला है कि वॉर्नर का आईएलटी20 के साथ करार करने के आसार अब बंद हो गए हैं। वहीं उनके एजेंट जेम्स ने 'सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड' अखबार को बताया कि वह सीए और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) के साथ बातचीत में हैं ताकि वॉर्नर एक बार फिर बीबीएल में खेलते दिखें।
सीए को इस बात की चिंता है कि केंद्रीय अनुबंध होने के बावजूद कुछ खिलाड़ी आईएलटी20 में 450,000 डॉलर (लगभग 3.57 करोड़ रुपये) के वेतन को देखकर इस सीजन यूएई में खेलते दिखेंगे। दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टेस्ट सीरीज 8 जनवरी को खत्म होगी और इसके बाद ऑस्ट्रलिया का फरवरी में भारत दौरे से पहले कोई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं होगा। ऐसे में वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जॉश हेजलवुड जैसे खिलाड़ी फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध होंगे। सीए को उम्मीद होगी वह 13 दिसंबर से 4 फरवरी तक होने वाली बीबीएल का हिस्सा होंगे ना कि 6 जनवरी से 12 फरवरी तक आयोजित आईएलटी20 का।
ऑस्ट्रेलिया में सीए का अनुबंध होने से ही बीबीएल में खेलने को अनिवार्य नहीं माना जाता। ऐसे में 2013 से वॉर्नर और 2014 के बाद स्टार्क लीग में नहीं खेले हैं। स्मिथ, कमिंस और हेजलवुड के पास बीबीएल के अनुबंध नहीं हैं। स्टार्क ने पहले ही घोषणा की है कि वह अगले सीजन के दौरान आराम करना चाहेंगे और ऐसे में वॉर्नर और खासकर कमिंस के निर्णयों पर करीबी निगाहें होंगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।