राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर चर्चा की, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल के आखिर में टेस्ट सीरीज होने के बात जोरों पर है। वैश्विक महामारी के चलते इस सीरीज पर अंतिम निर्णय आना बाकी है। T20 विश्व कप को लेकर भी संशय बना हुआ है, कई मुद्दों को लेकर डेविड वॉर्नर ने अपनी राय पेश की है। उन्होंने साथ ही विराट कोहली को लेकर भी कहा कि उन्हें छेड़ने का कोई मतलब नहीं है, वॉर्नर इस दौरान स्लेजिंग के संदर्भ में बात कर रहे थे।
डेविड वॉर्नर ने दिया यह बयान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2018 में हुई सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया था, जिसमें डेविड वार्नर बॉल टैंपरिंग मामले के चलते टीम से बाहर थे, लेकिन इस बार होने वाली सीरीज के लिए वह बेहद उत्सुक हैं।
उन्होंने इस सीरीज के साथ-साथ विराट कोहली को लेकर भी बयान दिया और कहा कि,
विराट कोहली ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें छेड़ा नहीं जा सकता और भालू को छेड़ने का कोई मतलब भी नहीं है। अब भारत का बल्लेबाजी क्रम सर्वश्रेष्ठ है और हमारे गेंदबाज इस पर निशाना बनाएंगे। भारतीय दर्शक भी इस सीरीज को देखने के लिए बेताब होंगे। खाली स्टेडियम में भारत का सामना करना अवास्तविक होगा। मैं टीम में जगह बनाना चाहता हूं और इस सीरीज का हिस्सा बनना चाहता हूं, पिछली बार हमारा प्रदर्शन खराब नहीं था लेकिन अच्छी टीम ने हमें हराया और उनकी गेंदबाजी बेहतरीन थी।
डेविड वॉर्नर, खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
T20 विश्व कप नहीं हुआ तो आईपीएल में जरूर खेलेंगे
डेविड वॉर्नर ने आगे की बातचीत में कहा कि वह इस बात को लेकर सकारात्मक है कि अगर वैश्विक महामारी के चलते T20 विश्व कप स्थगित होता है, तो वह और ऑस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ी आईपीएल में खेल पाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हमें वहां जाने की स्वीकृति देते हैं, तो मुझे यकीन है कि हम क्रिकेट खेलने वहां जाएंगे। सभी लोग इस मामले पर आईसीसी के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।
डेविड वॉर्नर ने इस बातचीत में यह भी स्वीकार किया की सरकार और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के आदेश के बाद ही वह और अन्य आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल (IPL) में खेलने के लिए जाएंगे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।