डेरिल मिचेल ने जीता आईसीसी खेल भावना पुरस्कार
डेरिल मिचेल ने जीता आईसीसी खेल भावना पुरस्कारSocial Media

डेरिल मिचेल ने जीता आईसीसी खेल भावना पुरस्कार

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बुधवार को न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल को आईसीसी खेल भावना पुरस्कार 2021 का विजेता घोषित किया गया।
Published on

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बुधवार को न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल को आईसीसी खेल भावना पुरस्कार 2021 का विजेता घोषित किया गया। 30 वर्षीय मिचेल को 10 नवंबर, 2021 को अबू धाबी में इंग्लैंड के खिलाफ बेहद दबाव वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में अकेले अपने दम पर टीम को जिताने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। उन्होंने इस मैच में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 47 गेंदों पर 72 रन की शानदार पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बिरादरी का सम्मान अर्जित करते हुए मिचेल डेनियल विटोरी, ब्रेंडन मैकुलम और केन विलियमसन के बाद यह पुरस्कार पाने वाले न्यूजीलैंड के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।

मिचेल ने यह सम्मान मिलने पर कहा, '' आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट पुरस्कार प्राप्त करना एक सर्वश्रेष्ठ सम्मान है और पिछले साल यूएई में हुए आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप का हिस्सा बनना बहुत शानदार था। पीछे घूम कर देखों तो टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ यह एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण मैच था, जिसमें जीत के लिए केवल कुछ ही ओवर थे। जिमी नीशम ने लॉन्ग ऑफ पर सिंगल लिया और मुझे लगता है कि मैंने राशिद को परेशान किया जो विकेट लेने की कोशिश कर रहे थे।"

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ने कहा, ''हम एक टीम के रूप में खुद पर गर्व करते हैं, जिस तरह से हम अपना क्रिकेट खेलते हैं और मुझे लगता है कि यह क्रिकेट की भावना है। व्यक्तिगत रूप से मुझे लगा, जैसे मैं मंजिल के करीब हूं। हम जीतना चाहते थे, लेकिन अपनी शर्तों पर। मुझे लगता है कि हमें इसका फायदा हुआ और हमने मैच जीत लिया। हम हर मैच जीतना चाहते हैं, लेकिन हम इसे इस तरह से नहीं करना चाहते हैं जो क्रिकेट के मूल्यों के खिलाफ हो। क्रिकेट की भावना बहुत महत्वपूर्ण है। यह युवा क्रिकेटरों के लिए देखने, सीखने और खेल खेलने के लिए प्रेरित होने और इसे सही तरीके से जीतने के लिए एक मंच है।"

मिचेल ने कहा, '' अंत में यह सिर्फ एक खेल है और यह एक ऐसा खेल है, जिसे हम सभी प्यार करते हैं और हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हम इसे सही तरीके से खेलने में सक्षम हैं। व्यक्तिगत रूप से क्रिकेट का खेल जीतने से कहीं अधिक महत्वपूर्ण चीजें हैं और उस समय यह करना सही था।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com