सीवीसी ने अहमदाबाद टीम के नाम के लिए एजेंसियों को किया नियुक्त
सीवीसी ने अहमदाबाद टीम के नाम के लिए एजेंसियों को किया नियुक्तSyed Dabeer Hussain - RE

सीवीसी ने अहमदाबाद टीम के नाम के लिए एजेंसियों को किया नियुक्त

अहमदाबाद आईपीएल फ्रेंचाइजी का स्वामित्व जीतने वाले सीवीसी कैपिटल ने गुजराती विरासत पर ध्यान देते हुए टीम के नाम का सुझाव देने के लिए एजेंसियों को नियुक्त किया है।
Published on

अहमदाबाद। अहमदाबाद आईपीएल फ्रेंचाइजी का स्वामित्व जीतने वाले सीवीसी कैपिटल ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से क्लीन चिट मिलने के बाद युवा और गुजराती विरासत पर ध्यान देते हुए टीम के नाम का सुझाव देने के लिए एजेंसियों को नियुक्त किया है।

समझा जाता है कि वेक्टर नामक क्रिएटिव एजेंसी को प्रबंधन विकल्प देने के लिए अधिकृत किया गया है जो टीम के लिए सीवीसी की प्रतिष्ठा, विरासत और दृष्टि के अनुरूप होगा। अमेरिकी फर्म सीवीसी कैपिटल ने मुंबई स्थित बहु-राष्ट्रीय बाजार अनुसंधान फर्म आरएसबी इनसाइट्स एंड एनालिटिक्स नामक एक कंपनी को भी नियुक्त किया है, जिसने गुजरातियों के नमूने से कई सुझाव एकत्र किए हैं।

इस पेशेवर एजेंसी ने फ्रेंचाइजी में 'क्रिकेट निदेशक' पद के लिए विक्रम सोलंकी के नाम की भी सिफारिश की है। इंग्लैंड के इस पूर्व क्रिकेटर की भारतीय पृष्ठभूमि को उनकी नियुक्ति का एक कारक माना जाता है और सीवीसी को उम्मीद है कि वह अन्य टीमों के क्रिकेट निदेशक से अलग खड़े होंगे। वहीं 42 वर्षीय पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं, जो पहले विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलुरु (आरसीबी) फ्रेंचाइजी के साथ गेंदबाजी कोच के रूप में जुड़े हुए थे।

इस अपडेट की जानकारी रखने वाले फ्रेंचाइजी के एक आंतरिक सूत्र ने क्रिकबज को बताया, '' कंपनी का लक्ष्य भारत में अपनी उपस्थिति के जरिए भारतीय बाजार और भारतीय सार की समझ के साथ अपनी वैश्विक विशेषज्ञता को जोड़ना है। सीवीसी भी आईपीएल की अभूतपूर्व सफलता को पहचानता है और उसका सम्मान करता है, लेकिन वह यहां अपनी सर्वश्रेष्ठ वैश्विक विशेषज्ञता/अनुभव लाना चाहता है और उस लीग से जुड़ना चाहता जो अविश्वसनीय रूप से सफल लीग रही है, इसलिए पूरी प्राथमिकता युवा होगी।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com