कमिंस, हेजलवुड लौटेंगे ऑस्ट्रेलिया
कमिंस, हेजलवुड लौटेंगे ऑस्ट्रेलियाSocial Media

कमिंस, हेजलवुड लौटेंगे ऑस्ट्रेलिया

पैट कमिंस परिवार के एक सदस्य की तबीयत खराब होने के कारण ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे, जबकि तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड चोट के कारण भारत के विरुद्ध बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
Published on

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस परिवार के एक सदस्य की तबीयत खराब होने के कारण ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे, जबकि तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड चोट के कारण भारत के विरुद्ध बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सोमवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कमिंस एक मार्च को शुरू होेने वाले तीसरे टेस्ट से पूर्व भारत लौट आयेंगे, हालांकि हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे और 17 मार्च से शुरू होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला में भी हिस्सा नहीं लेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने बताया हेज़लवुड ने भारत दौरे पर बीते दो हफ्तों में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया है, लेकिन वह एड़ी की चोट से पूरी तरह उभर नहीं पाये हैं। उन्होंने कहा कि हेज़लवुड अब सिडनी में अपना रिहैब पूरा करेंगे। इसी बीच, मैकडॉनल्ड ने कैमरन ग्रीन और मिचेल स्टार्क के हवाले से अच्छी खबर दी है, उन्होंने बताया कि ग्रीन तीसरे टेस्ट में खेलने के लिये 100 प्रतिशत फिट हैं, जबकि स्टार्क भी लगभग फिट हो चुके हैं। दोनों ही खिलाड़ी उंगली की चोट के कारण शुरुआती दो टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं ले सके थे, जहां कंगारुओं को करारी शिकस्त का स्वाद चखना पड़ा था। पहले टेस्ट में भारत ने मेहमान टीम को पारी और 132 रन से हराया, जबकि दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से शिकस्त मिली। इंदौर में तीसरे टेस्ट के लिये मिलने के बाद दोनों टीमें नौ मार्च से अहमदाबाद में शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट में भी एक-दूसरे का सामना करेंगी।

ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड :

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन आगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जॉश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैट कुह्नेमन, मार्नस लाबुशेन, नेथन लायन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर।

भारतीय स्क्वाड :

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com