राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) ने सोमवार 2 दिसंबर को तमिल एक्ट्रेस आश्रिता शेट्टी (Ashrita Shetty) से शादी रचा ली। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मैच में रविवार को कर्नाटक की टीम ने तमिलनाडु को हराकर ये खिताब अपने नाम कर लिया था। फाइनल मैच में कर्नाटक ने तमिलनाडु को 1 रन से रोमांचित मात दी थी। उसके अगले ही दिन कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे शादी के बंधन में बंध गए। उनकी शादी मुंबई में हुई है, क्रिकेट जगत के सभी लोगों ने मनीष पांडे को बधाई दी है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा ने भी अपने अंदाज में मनीष पांडे को बधाई संदेश भेजें।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल के अगले ही दिन रचाई शादी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के बाद कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे ने कहा था "हम इस ट्रॉफी को पिछले साल भी जीत चुके हैं, लेकिन इस बार की जीत ज्यादा अच्छी है जिस तरह से सभी खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में प्रदर्शन किया वह बेहतरीन रहा। मैं हर किसी को अलग से शुक्रिया अदा नहीं कर सकता। सब ने अपना पूरा योगदान इस मैच में दिया है। मुझे लगा था कि, मुझे जिम्मेदारी लेकर खेलना चाहिए और मैंने उसी हिसाब से बल्लेबाजी कि। इसके बाद भारतीय सीरीज पर नजर रहेगी। लेकिन कल एक बड़ी सीरीज है कल मैं शादी करने जा रहा हूं"।
तमिल एक्ट्रेस आश्रिता शेट्टी से रचाई शादी
भारतीय टीम के मध्यम क्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे ने 26 वर्षीय आश्रिता शेट्टी से शादी रचाई है। आश्रिता शेट्टी तमिल फिल्मों में काम करने के लिए काफी प्रसिद्ध हैं। 2012 में उन्होंने 'तेलिकेडा बोल्ली' फिल्म के साथ अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। 2010 में आश्रिता शेट्टी ने एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था, यह ब्यूटी कॉन्टेस्ट भी उन्होंने जीत लिया था। इसके अलावा वह तमिल फिल्म और कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
मनीष पांडे को क्रिकेट जगत और सभी ओर से मिल रही बधाई
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।