टेनिस बॉल क्रिकेट लीग 2023 ट्रॉफी का अनावरण
टेनिस बॉल क्रिकेट लीग 2023 ट्रॉफी का अनावरणRaj Express

क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स ने इंडिया कप नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट लीग 2023 ट्रॉफी का किया अनावरण

महेंद्र सिंह धोनी और जहीर खान जैसे मशहूर खिलाड़ी टेनिस क्रिकेट से ही आगे आए हैं। इसी को आगे ले जाने के लिए इंडिया कप का आयोजन किया जा रहा है।
Published on

राज एक्सप्रेस। मुंबई में स्थित सचिन तेंदुलकर जिमखाना में इंडिया कप नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट लीग 2023 की ट्रॉफी का अनावरण डॉ पी वी शेट्टी और महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स की मौजूदगी में किया गया। मुंबई के उद्योजक संतोष नानेकर इंके द्वारा टेनिस क्रिकेट डॉट इन प्रेजेंट्स इंडिया कप नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट लीग 2023 में आठ राज्यों की टीम हिस्सा लेंगी। नीलेश भिंताड़े स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस लीग में जेवीए ब्रदर्स का सहयोग है। इसके टाइटल स्पॉन्सर दुबई बुक डॉट गेम्स हैं। लॉन्च के मौके पर लीग में शामिल होने वाली हर टीम की जर्सी का अनावरण किया गया, साथ ही ट्रॉफी भी अनवील की गई।

यहां मुख्य अतिथि के रूप में डॉ पी वी शेट्टी (आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य) और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्लेयर जेमिमा रोड्रिग्स, मिस्टर रोड्रिग्स (भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच) मौजूद थे। इंडिया कप नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट लीग के ऑर्गनाइजर संतोष नानेकर, नीलेश भिंताड़े, सचिन बाड़, विजय अग्रवाल, श्री दिव्येश हैं। लीग में शामिल होने वाली जिन आठ टीमों के बीच मुकाबला होगा, उनके नाम हैं बंगाल ब्रदर्स वेस्ट बंगाल, यूपी योद्धा, धमाका क्लब, महाराष्ट्र वारियर्स, एमएमसीसी संबलपुर, शिरसत स्पोर्ट्स, मुम्बई किंग्स और बालाजी गुजरात।

महेंद्र सिंह धोनी और जहीर खान जैसे मशहूर खिलाड़ी टेनिस क्रिकेट से ही आगे आए हैं। इसी को आगे ले जाने के लिए इंडिया कप का आयोजन किया जा रहा है। इस लीग में विजेता टीम को 7 लाख रुपए नकद, उपविजेता को 4 लाख रुपए, मैन आफ द सीरीज को रॉयल एनफील्ड का बाइक, बेस्ट गेंदबाज और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को 50-50 हजार रुपए का प्राइज मिलेगा।

बता दें कि 24 से 27 मई 2023 तक डॉ बाबा साहेब अंबेडकर स्टेडियम पुणे में इस लीग का आयोजन होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com