Cricket: गेंद खेले बिना बल्लेबाज ने फील्डर्स को छकाया, बॉलर गुस्साया, Umpire चकराया

राज एक्सप्रेस पर देखें सोशल मीडिया में धूम मचाने वाले वे दो वीडियोज जिनमें से एक को देखकर आप भी चौंक जाएंगे जबकि दूसरे को देख कह उठेंगे वाह!
बल्लेबाज का अंदाज देख फील्डर, बॉलर, अंपायर रह गए हैरान। सांकेतिक चित्र -
बल्लेबाज का अंदाज देख फील्डर, बॉलर, अंपायर रह गए हैरान। सांकेतिक चित्र -Social Media -
Published on
Updated on
4 min read

हाइलाइट्स –

  • बिना गेंद खेले मचाई हलचल

  • बल्लेबाज का अंदाज बटोर रहा सुर्खी

  • फील्डर, बॉलर, अंपायर रह गए हैरान

राज एक्सप्रेस। क्रिकेट (Cricket) में बल्लेबाज के एक भी गेंद खेले बिना यदि मैदान में खड़े क्षेत्ररक्षक दौड़-भाग करने लग जाएं तो किसी का भी चौंकना लाजिमी है! ऐसा ही एक नजारा जब मैदान में पेश आया तो अंपायर तक चकरा गया। जब हकीकत पता चली तो गेंदबाज भी गुस्से में हैरान परेशान नजर आया।

राज एक्सप्रेस क्रिकेट स्पेशल में देखिये सोशल मीडिया में धूम मचाने वाले वे दो वीडियोज जिनमें से एक को देखकर आप भी चौंक जाएंगे; जबकि दूसरे को देख कह उठेंगे वाह!

जेंटलमैन्स गैम क्रिकेट (Cricket) में कई बार ऐसी घटना देखने को मिलती हैं जिससे दर्शक हंसने को विवश हो जाते हैं। मलेशियाई क्रिकेट बोर्ड टी20 क्लब इनविटेशन 2022 टूर्नामेंट के दौरान कुछ ऐसा ही वाकया पेश आया तो चौंकने और हैरानी भरे भाव खिलाड़ियों, अंपायर समेत दर्शकों के चेहरे पर नजर आए।

दरअसल रॉयल वॉरियर्स और केएल स्टार्स के बीच खेले जा रहे क्रिकेट (Cricket) मैच के दौरान मैदान में बल्लेबाजी करने उतरे एक बल्लेबाज ने अपने अंदाज से सभी को चकरा दिया।

बल्लेबाज ने अभी गेंद भी नहीं खेली थी कि खिलाड़ी इधर से उधर मोर्चा संभालते नजर आए फिर जब माजरा समझ आया तो माथा पीट वापस अपने पहले ठिकाने पर फील्डिंग करने जा पहुंचे। देखिये कैसे बल्लेबाज ने बिना गेंद खेले फील्डर्स की क्लास लगा डाली –

बल्लेबाज की चतुराई – साभार ट्विटर -

चौंकने का कारण –

आम तौर पर क्रिकेट में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरने वाले बल्लेबाजों को मुख्य अंपायर से गार्ड लेते देखना सामान्य घटना है। लेकिन बल्लेबाज ने गार्ड लेने के तरीके से ही मैच में रोमांच पैदा कर दिया। दरअसल बैटर ने बल्लेबाजी के पहले दो बार अपना गार्ड चेंज किया।

लेफ्ट-राइट -

बल्लेबाज ने जब कोई गेंद खेले बिना पहली बार गार्ड लिया तो लगा बल्लेबाज बाएं हाथ का खिलाड़ी है। बल्लेबाज खब्बू है यह समझ कर सभी फील्डर्स ने वाम हस्थ बल्लेबाज के लिहाज से रक्षा क्षेत्र में अपना मोर्चा संभाल लिया।

जब सभी फील्डर लेफ्टी बल्लेबाज के हिसाब से दौड़ कर दूसरी जगह तैनात हो गए तो बल्लेबाज ने अपना दांव चला और अब वो दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के लिए अंपायर से फिर दोबारा अपना गार्ड लेने लगा।

ऐसा देख न केवल अंपायर हैरान रह गया बल्कि फील्डर्स को अब दांए हाथ के बल्लेबाज के हिसाब से अपना स्थान संभालने दौड़ना पड़ गया। इस दौरान गेंदबाज का भी पारा माजरा समझ में आने के बाद चढ़ा नजर आया।

यस देट्स मी -

कुआलालंपुर, मलेशिया के विश्व रिकॉर्ड धारक और राष्ट्रीय एथलीट हरिंदर सेखों (Harinder Sekhon) ने इसे अपने ट्विटर हैंडल से जब शेयर किया तो इस पहलू पर रोचक चर्चा भी शुरू हो गई। लॉफिंग इमोजी के साथ उन्होंने लिखा 'मेरे क्रिकेट के संपूर्ण वर्षों में ऐसा पहले कभी नहीं देखा बस इसके लिए प्रतीक्षा करें..'

इस हैरतअंगेज तरीके से मैदान में एंट्री करने वाले बल्लेबाज ने खुद खुलासा किया कि जो वीडियो आप देख रहे हैं उसमें अंपायर से गार्ड लेने वाला बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि वह खुद हरिंदर सेखों (Harinder Sekhon) ही हैं। इस बारे में उन्होंने ट्वीट किया कि हाँ, मैं बल्लेबाजी कर रहा हूँ हाहा!’

बल्लेबाजों के लिए अछूत स्टंप और गिल्ली से अधिकतर बल्लेबाज दूरी ही बनाकर रखते हैं। वेस्ट इंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल, इंग्लैंड के केविन पीटरसन जैसे कई क्रिकेटर क्रीज पर गार्ड लेने के अपने तरीकों के लिए अपवाद हैं और अलहदा पहचान रखते हैं।

क्रिकेट में ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है जब मैदान में कन्फ्यूजन निर्मित हो। गेंदबाज को कन्फ्यूज करने में जिम्बावे के डगलस मरलियर के पैडल स्कूप, रैंप शॉट या फिर मरलियर शॉट का तोड़ नहीं रहा।

अधिक पढ़ने शीर्षक स्पर्श/क्लिक करें –

बल्लेबाज का अंदाज देख फील्डर, बॉलर, अंपायर रह गए हैरान। सांकेतिक चित्र -
खिलाड़ी के नाम पर पड़े शॉट के जिक्र बिना क्रिकशास्त्र अधूरा

कमेंट्स में मिले सुझाव -

ट्विटर पर क्रिकेट की नब्ज पहचानने वालों ने इस वीडियो को बेहतरीन बताकर बल्लेबाज के ऐसे कन्फ्यूजन से बचने के लिए बेहतर सुझाव भी दिये हैं। रिएक्शन में एक यूजर ने लिखा है कि फील्डर्स को साइड चेंज करने से पहले बल्लेबाज का थाई गार्ड जरूर देखना चाहिए।

किसी को यह ट्रिक इतनी पसंद आई कि उसने उसे आजमाने का वादा किया तो किसी यूजर ने पहले विपक्षी के लेफ्ट-राइट, स्ट्राइक और ताकत को जानने की नसीहत दी। आप भी पढ़िये - साभार ट्विटर -

मलेशियाई क्रिकेट बोर्ड टी20 क्लब इनविटेशन 2022 टूर्नामेंट से जुड़े क्रिकेट मैच में बल्लेबाज, हरिंदर ने अर्धशतक बनाया। अब बात करते हैं दूसरे वीडियो की जिसमें आप अंदाज भी नहीं लगा पाएंगे कि बल्लेबाज आउट होगा या फिर खेलेगा ऐसा शॉट कि गेंदबाज की तरह आप भी हैरानी में अपना सिर पकड़ लेंगे!

बताएं बैक स्कूप है या फिर स्पैरो शॉट -

क्रिकेट के वायरल इस वीडियो में खेले गए शॉट को देख क्रिकेट फैंस ने अलग-अलग नाम सुझाए हैं। किसी ने इसे बैक स्कूप बताया तो कोई इसे बिहाइंड द फ्लिक करार दे रहा है।

वायरल वीडियो में बैटर स्टांस बदलते हुए ऑफ साइड की ओर बढ़ता है, लेकिन बॉल स्विंग होकर स्टम्प की ओर आने लगती है, इसी बीच बल्लेबाज ने पैरों के पीछे से बल्ला निकालकर जब उल्टा शॉट मारा तो सभी आह-वाह कर उठे।

शॉट से ज्यादा रन तो नहीं बने लेकिन बल्लेबाज के आउट होने से बचने का यह तरीका सोशल मीडिया में वायरल जरूर हो गया। आप भी देखिये रोचक शॉट जिसे ट्विटर पर जारी किया गया है। - साभार ट्विटर -

अधिक पढ़ने शीर्षक स्पर्श/क्लिक करें –

बल्लेबाज का अंदाज देख फील्डर, बॉलर, अंपायर रह गए हैरान। सांकेतिक चित्र -
ind vs sri lanka: आउट हुए कोहली तो सच हुई भविष्यवाणी, सहवाग संग Twitter यूजर्स हैरान
बल्लेबाज का अंदाज देख फील्डर, बॉलर, अंपायर रह गए हैरान। सांकेतिक चित्र -
जब इस अनोखे कैच के कारण चेक करना पड़ी क्रिकेट रूल बुक!

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com