राज एक्सप्रेस। ऑलराउंडर रहकीम कोर्नवाल के नाबाद अर्धशतक और जोशुआ डा सिल्वा के साथ आठवें विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी से वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन आठ विकेट पर 268 रन बनाकर 99 रन की बढ़त हासिल कर ली। कोर्नवाल 60 रन बनाकर खेल रहे हैं। वह एंटीगा के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में अर्धशतक जमाया।
विकेटकीपर डा सिल्वा ने 46 रन बनाए और अपनी टीम को श्रीलंका पर बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभायी। श्रीलंका के पहली पारी के 169 रन के जवाब में वेस्टइंडीज का स्कोर एक समय सात विकेट पर 171 रन था। डा सिल्वा ने उस समय क्रीज पर कदम रखा जब स्कोर पांच विकेट पर 133 रन था। इसके बाद उन्होंने पारी संवारी। कोर्नवाल ने बाद में आक्रामक रवैया अपनाया और 62 गेंदों पर अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अब तक 79 गेंदों का सामना करके नौ चौके और दो छक्के लगाये हैं।
स्टंप के समय उनके साथ केमार रोच चार रन पर खेल रहे थे। कोर्नवाल और डा सिल्वा के बीच साझेदारी से मैच का रुख बदल गया क्योंकि इससे पहले श्रीलंका ने अच्छी गेंदबाजी की। वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम में जॉन कैंपबेल (42) और नक्रुमाह बोनर (31) के बीच दूसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी सर्वश्रेष्ठ प्रयास रहा।
तेज गेंदबाज सुरंगा लखमल (45 रन देकर पांच विकेट) ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को लंबी पारियां नहीं खेलने दी। उन्होंने टेस्ट मैचों में चौथी बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लिये। लखमल ने वेस्टइंडीज के कप्तान के्रग ब्रेथवेट (तीन) को आउट करने के बाद खतरनाक दिख रहे काइल मायर्स (45) को पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने जेरमाइन ब्लैकवुड (दो) और जैसन होल्डर (19) को आउट करके स्कोर छह विकेट पर 169 रन कर दिया। लखमल ने अलजारी जोसेफ (शून्य) के रूप में अपना पांचवां विकेट लिया।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।