क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने प्रदर्शनी मैच आयोजन किया स्थगित
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने प्रदर्शनी मैच आयोजन किया स्थगितSocial Media

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने प्रदर्शनी मैच का आयोजन स्थगित किया

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस 'कोविड-19' के मद्देनजर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने 27 जून को होने वाले प्रदर्शनी मैच को स्थगित कर दिया है।
Published on

राज एक्सप्रेस। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस 'कोविड-19' के मद्देनजर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने 27 जून को होने वाले प्रदर्शनी मैच को स्थगित कर दिया है।

यह मैच नए प्रारूप में खेले जाने वाला था जिसमें आठ-आठ खिलाड़ियों की तीन अलग-अलग टीमें 36 ओवर के एक ही मैच में हिस्सा लेने वाली थीं और इसे 'थ्री टी' नाम दिया गया था।

'क्रिकइंफो' की रिपोर्ट के मुताबिक जब बुधवार को इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था, तब क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने दक्षिण अफ्रीका के खेल मंत्रालय से मंजूरी नहीं ली थी। यह अभी तक लंबित है। सीएसए इस मैच को सेंचुरियन में खेलना चाहता है, लेकिन वह इलाका कोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित है। ऐसे में सीएसए को देश के स्वास्थ्य विभाग की भी अनुमति लेनी होगी।

सीएसए के कार्यकारी अधिकारी जैक्स फॉउल ने क्रिकइंफो से बातचीत में कहा, ''चूंकि यह मैच हॉटस्पॉट में खेला जाना है, ऐसे में इसे स्वास्थ्य विभाग की अनुमति लेनी होगी। इसमें थोड़ा वक्त लगेगा।"

एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया कि सीएसए ने समय से पहले इस आयोजन की सहमति दे दी। खासकर सीएसए के निदेशक ग्रीम स्मिथ की हरी झंडी मिलने के बाद ऐसा कदम उठाया गया। स्मिथ ने बुधवार को कहा था, ''सब कुछ संभाल लिया गया है। मेडिकल टीम देखरेख कर रही है और सब कुछ ठीक हो गया है।"

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com