इस दिग्गज ने माना सौरव गांगुली बनें आईसीसी के अध्यक्ष तो बेहतर

क्रिकेट साउथ अफ्रीका के अध्यक्ष ग्रीम स्मिथ के मुताबिक सौरव गांगुली को आईसीसी का अध्यक्ष बनना चाहिए।
इस दिग्गज ने माना सौरव गांगुली बनें आईसीसी के अध्यक्ष तो बेहतर
इस दिग्गज ने माना सौरव गांगुली बनें आईसीसी के अध्यक्ष तो बेहतर Ankit Dubey - RE
Published on
Updated on
3 min read

राज एक्सप्रेस। सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की नेतृत्व क्षमता से सभी रूबरू है। सौरव गांगुली को लेकर उनके क्रिकेट की शुरुआत से लेकर उनकी बेहतरीन कप्तानी और उनकी नेतृत्व क्षमता का सभी लोहा मानते हैं। उनके क्रिकेट कप्तान बनने से लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की कहानी इसी बात का सबूत है। इसी बीच उनके आईसीसी (ICC) के अध्यक्ष बनने की बात भी कई बार सामने आती रहती है। मौजूदा हालात में क्रिकेट साउथ अफ्रीका के अध्यक्ष ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने भी सौरव गांगुली के आईसीसी अध्यक्ष बनने को लेकर बात कही है। उनके मुताबिक सौरव गांगुली को आईसीसी का अध्यक्ष बनना चाहिए।

दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज न सौरव गांगुली को लेकर कही यह बात

दक्षिण अफ्रीकी टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने सौरव गांगुली को लेकर कहा कि मेरे मुताबिक गांगुली जैसे क्रिकेट खिलाड़ी को आईसीसी का प्रमुख बनना शानदार होगा। यह खेल के लिए बेहतरीन साबित होगा। वह इसे समझते हैं और उन्होंने बड़े स्तर पर क्रिकेट भी खेला है।

दक्षिण अफ्रीकी पूर्व कप्तान ने बताया क्यों सौरव गांगुली सही विकल्प

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि लिफ्ट, पुल एंड रिफ्लेक्स जिसका मतलब है उठाओ, खींचो और दोबारा जमाओ, कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कुछ ऐसा ही चाहिए।

सौरव गांगुली ने एक पोस्ट किया था जिस पर ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) द्वारा यह प्रतिक्रिया दी गई, जहां सौरव गांगुली उस पोस्ट में आम के गिरे पेड़ को उठाने की कोशिश कर रहे थे।

सौरव गांगुली का है बड़ा वर्चस्व

सौरव गांगुली को लेकर दक्षिण अफ्रीकी पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने कहा कि सौरव गांगुली का काफी सम्मान है। आगे बढ़ने के लिए गांगुली की नेतृत्व क्षमता काफी अहम भूमिका निभा सकती है। स्मिथ के अलावा क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के सीईओ जैक्स फॉल ने भी उनकी इस बात का समर्थन किया है।

जून तक सीमित है गांगुली का बीसीसीआई पद

आईसीसी के मौजूदा अध्यक्ष शशांक मनोहर का कार्यकाल इस महीने खत्म हो रहा है, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए इसे 2 महीने तक आगे बढ़ाया जा सकता है, वहीं सौरव गांगुली के कार्यकाल की बात की जाए तो जून में उनका भी कार्यकाल पूर्ण हो जाएगा।

क्रिकेट बोर्ड के नए संविधान के अनुसार क्रिकेट प्रशासन में काम करने के तौर पर गांगुली को लगातार 6 साल पूरे होंगे और फिर उसके बाद उन्हें 3 साल के कूलिंग ऑफ पीरियड से गुजरना होगा।

इसे लेकर दक्षिण अफ्रीकी पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने कहा कि मुझे लगता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आगे जाने के लिए यह अच्छा समय है और यह एक बढ़िया नियुक्ति होगी।

इसके अलावा स्मिथ ने कहा कि सौरव गांगुली को खेल की अच्छी समझ है और वह जानते हैं कि किस तरह चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए मैं सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को आईसीसी के बड़े पद पर पहुंचने को बेहतर मानता हूं।

पूर्व इंग्लैंड के दिग्गज ने भी किया था सौरव गांगुली का समर्थन

इससे पहले सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को आईससी के अध्यक्ष के रूप में देखने को लेकर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डेविड गावर ने भी समर्थन किया था। उनका मानना था कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली में आईसीसी अध्यक्ष बनने की बेहतरीन राजनीतिक क्षमता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com