क्रिकेट : अफगानिस्तान के गेंदबाजी कोच बने शॉन टैट

दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शॉन टेट को तत्काल प्रभाव से अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच बनाया गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को इसकी पुष्टि की है।
क्रिकेट : अफगानिस्तान के गेंदबाजी कोच बने शॉन टैट
क्रिकेट : अफगानिस्तान के गेंदबाजी कोच बने शॉन टैटSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

काबुल। दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शॉन टेट (Shaun Tait) को तत्काल प्रभाव से अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) का गेंदबाजी कोच (Bowling Coach) बनाया गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) ने सोमवार को इसकी पुष्टि की है। समझा जाता है कि आगामी व्यस्त अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल के मद्देनजर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) ने यह नियुक्ति की है।

दरअसल अफगानिस्तान (Afghanistan) को अगले महीने श्रीलंका (Sri Lanka) में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलने हैं जो वनडे विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा होंगे। वहीं नवंबर में अफगानिस्तान को होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ एक टेस्ट खेलना है। इससे पहले अफगानिस्तान (Afghanistan) टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) में भी भाग लेगा। उसे भारत (India) , पाकिस्तान (Pakistan) , न्यूजीलैंड (New Zealand) और क्वालीफाइंग राउंड से आने वाली दो टीमों के साथ ग्रुप दो में रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज टेट ने 2005 और 2016 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन टेस्ट, 35 वनडे और 21 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। टेट ने बिग बैश लीग (बीबीएल) में मेलबोर्न रेनेगेड्स के साथ और अबू धाबी टी-10 लीग में बंगला टाइगर्स के साथ गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया है। टेट इस वर्ष रॉयल लंदन वनडे कप के लिए डरहम कोचिंग सेट अप का भी हिस्सा हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com