क्रिकेट : रोहित शर्मा ने पूरे किए 9 हजार रन

रोहित ने भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को खेले गए चौथे T20 मैच में 11 रन बनाते ही T20 फॉर्मेट में 9000 रन भी पूरे कर लिए। वे ऐसा करने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं।
क्रिकेट : रोहित शर्मा ने पूरे किए 9 हजार रन
क्रिकेट : रोहित शर्मा ने पूरे किए 9 हजार रनSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

राज एक्सप्रेस। रोहित ने भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को खेले गए चौथे T20 मैच में 11 रन बनाते ही T20 फॉर्मेट में 9000 रन भी पूरे कर लिए। वे ऐसा करने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं। रोहित ने T20 में 329 पारियों में 9001 रन बनाए हैं। कप्तान विराट कोहली 288 पारियों में 9651 रन बनाकर टॉप पर हैं।

तीन विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार ने भारतीय पारी को संभाला। उन्होंने 31 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली। उन्हें सैम करन ने डेविड मलान के हाथों कैच कराया। हालांकि, कैच काफी विवादित रहा। इसके बाद ऋषभ पंत 23 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने क्लीन बोल्ड किया। सूर्यकुमार डेब्यू पारी में फिफ्टी लगाने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बने। उनसे पहले अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, रोहित शर्मा और रॉबिन उथप्पा डेब्यू पारी में फिफ्टी लगा चुके हैं।

सूर्यकुमार ने इस सीरीज के दूसरे ही मैच में डेब्यू किया था, लेकिन तब उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। हार्दिक पंड्या कुछ खास नहीं कर सके और 8 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर ने आखिरी ओवर्स में ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 18 गेंदों पर 37 रन बनाए।

रोहित शर्मा का अंतर्राष्ट्रीय कैरियर:

कुल टेस्ट मैच - 38 (अर्धशतक - 12,शतक - 7,दोहरा शतक - 1,विकेट - 2)

कुल एकदिवसीय मैच - 224 (अर्धशतक - 43,शतक - 29,दोहरा शतक - 3,विकेट - 8)

कुल T20 मैच - 110 (अर्धशतक - 21,शतक - 4,दोहरा शतक - 0,विकेट - 1)

रोहित शर्मा आईपीएल में:

कुल मैच - 200 (अर्धशतक - 39,शतक - 1,दोहरा शतक - 0,विकेट - 15)

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com