राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान ने रोमांच की पराकाष्ठा को छूने वाले पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को पारी की आखिरी गेंद पर शुक्रवार को तीन विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए वान डेर डुसेन के नाबाद 123 रन की बेहतरीन पारी के दम पर 50 ओवर में छह विकेट पर 273 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। वान डेर डुसेन ने डेविड मिलर (50) के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 116 रनों की साझेदारी करी।
पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने कप्तान बाबर आजम (103) के शानदार शतक और उनकी सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (70) के साथ दूसरे विकेट के लिए 177 रन की बेहतरीन साझेदारी की मदद से 50 ओवर में सात विकेट पर 274 रन बनाकर रोमांचक जीत हासिल कर ली।
पाकिस्तान को आखिरी छह गेंदों पर जीत के लिए तीन रन बनाने थे लेकिन आदिले फेहलुकवायो के इस ओवर की पहली गेंद पर शादाब खान आउट हो गए। फहीम अशरफ ने पांचवीं गेंद पर दो रन निकाले और आखिरी गेंद पर एक रन लेकर जीत पाकिस्तान की झोली में डाल दी। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को 104 गेंदों पर 17 चौकों की मदद से बनी 103 रन की उनकी शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।