क्रिकेट : किशन और विराट के अर्धशतकों से भारत ने हासिल की बराबरी
क्रिकेट : किशन और विराट के अर्धशतकों से भारत ने हासिल की बराबरीSocial Media

क्रिकेट : किशन और विराट के अर्धशतकों से भारत ने हासिल की बराबरी

विराट कोहली और ईशान किशन के शानदार अर्धशतकों से भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 मुकाबले में रविवार को आसानी से सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।
Published on

राज एक्सप्रेस। कप्तान विराट कोहली (नाबाद 73 रन) और युवा बल्लेबाज ईशान किशन (56 रन) के शानदार अर्धशतकों से भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 मुकाबले में रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आसानी से सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।

इंग्लैंड ने 20 ओवर में छह विकेट पर 164 रन बनाये जबकि भारत ने 17.5 ओवर में तीन विकेट पर 166 रन बनाकर जीत अपने नाम की और पहले मैच में मिली हार को पीछे छोड़ दिया। विराट ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपना 26वां टी-20 अर्धशतक बनाया जबकि युवा किशन ने अपने पदार्पण टी-20 मैच में अर्धशतक बनाने की उपलब्धि हासिल की। विराट ने 18वें ओवर में क्रिस जॉर्डन पर चौका और छक्का मारकर मैच समाप्त कर दिया।

पदार्पण मैच में ईशान किशन का शानदार अर्धशतक :

ईशान किशन ने अपने अन्तर्राष्ट्रीय कैरियर के शुरूवाती मैच में ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 56 रन बनाये। ईशान किशन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 94 रनों के बहुमूल्य साझेदारी करी। ईशान किशन ने गत वर्ष आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए काफी अच्छी बल्लेबजी की थी। इससे पहले भारत के अजिंक्य रहाणे ने अपने अन्तर्राष्ट्रीय कैरियर के शुरूवाती मैच 61 रन बनाये थे। अजिंक्य रहाणे ने भी अपने अन्तर्राष्ट्रीय कैरियर की शुरूवात इंग्लैंड के विरुद्ध ही ( 31.08.2011 ) की थी।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com