CPL 2020: शाहरुख खान की टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स बनी चैंपियन
राज एक्सप्रेस। गुरुवार को कैरेबियाई प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में शाहरुख खान की मालिकाना हक रखने वाली टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने प्रीति जिंटा की सेंट लूसिया जॉक्स को 8 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। शाहरुख खान के मालिकाना हक रखने वाली इस टीम की खास बात यह रही कि इस पूरे सत्र में इस टीम ने एक भी मुकाबला नहीं हारा है। डेरेन सैमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाए थे, जवाब में त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 18.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
शाहरुख खान ने दी बधाई
कैरेबियाई प्रीमीयर लीग की टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स का मालिकाना हक रखने वाले शाहरुख खान और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक शाहरुख खान ने भी इस जीत के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जीत की बधाई पेश दी।
पहले फील्डिंग करने का लिया था फैसला
मैच में त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। यह निर्णय काफी कारगर साबित हुआ। विरोधी टीम केवल 154 रन पर सिमट गई। टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। त्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान की भूमिका इसमें सबसे अहम रही, क्योंकि नाइट राइडर्स के कप्तान केरन पोलार्ड ने इस मुकाबले में 4 ओवरों में 30 रन देकर 4 विकेट हासिल किए, दो-दो विकेट अली खान और फवाद अहमद के झोली में गए, एक विकेट एजे होसेन ने झटका।
आसानी से हासिल किया 155 रनों का लक्ष्य
त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए यह लक्ष्य हासिल करना काफी आसान था। क्योंकि उन्होंने इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारा था। शुरुआती दो झटके लगने के बाद थोड़ी मुश्किल हुई, लेकिन बाद में टीम के बल्लेबाज सिमंस ने 49 गेंदों में 84 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को विजय दहलीज पर पहुंचा दिया। इसके अलावा ब्रावो ने भी 47 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली, टीम ने 8 विकेट से यह मैच जीतकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग पर कब्जा जमा लिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।