IPL के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर में हो बदलाव: अजहरुद्दीन

पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन द्वारा कहा गया कि, सभी बोर्ड को बैठक करके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर बदलने की आवश्यकता है...
IPL के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर में हो बदलाव: अजहरुद्दीन
IPL के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर में हो बदलाव: अजहरुद्दीनSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) द्वारा कहा गया कि सभी बोर्ड को बैठक करके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर बदलने की आवश्यकता है। कोरोना वायरस महामारी के चलते मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार खेल आयोजन होना संभव नहीं है। जिसके चलते एफटीपी (FTP) में बदलाव करना चाहिए। अजहरुद्दीन द्वारा कहा गया कि आईपीएल घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों के लिए काफी बड़ा आयोजन है और इसलिए भविष्य के दौरा कार्यक्रम में बदलाव किया जाना चाहिए।

एफटीपी में बदलाव होना चाहिए

मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने पीटीआई से बातचीत के दौरान बताया कि मुझे पूरा विश्वास है कि वह 2 साल के लिए एफटीपी भविष्य दौरा कार्यक्रम को फिर से तैयार करेंगे, क्योंकि वर्तमान परिस्थितियों में बहुत अनिश्चितता बनी हुई है। मेरा मतलब सिर्फ यही है कि आप अच्छे दौरे के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, लेकिन बुरे समय के लिए नहीं रह सकते।

उन्होंने कहा कि एक बार जब कोरोना वायरस महामारी कि समस्या सामान्य हो जाए तो अन्य देशों से साथ मिलकर बातचीत होनी चाहिए।

जानकारी के लिए बता दें कि भारत में इस वक्त लॉक डाउन का दौर आगे बढ़ाने की चर्चा सामने आ रही है। कई राज्यों ने लॉक डाउन को आगे बढ़ा भी दिया है।

जिसके चलते आईपीएल (IPL) का स्थगित होना लगभग तय है और अब इसे कब रखा जाएगा इसको लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने अभी कोई घोषणा नहीं की है।

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने IPL और खेल आयोजनों को लेकर दिया बयान

आईपीएल का आयोजन करवाना है तो कार्यक्रम में बदलाव जरूरी

मोहम्मद अजहरुद्दीन द्वारा कहा गया है कि आईपीएल के लिए जगह बनानी है तो पूरे कार्यक्रम में बदलाव जरूर करने पड़ेंगे, यही एक मात्र विकल्प है या तो फिर वर्तमान कार्यक्रम पर ही बने रहें और जिस टूर्नामेंट का समय बीत गया उसे भूल जाएं।

उन्होंने आगे कहा कि इसका बुरा असर हितधारकों पर पड़ेगा जो व्यवहारिक नहीं है। मेरा मानना है कि अगर एफटीपी में बदलाव होता है तो आईपीएल को भी उसमें फिट किया जा सकता है, मुझे लगता है कि सभी बोर्ड इससे सहमत होंगे, क्योंकि हर कोई प्रभावित हो रहा है। सबसे ज्यादा इससे बीसीसीआई को ही असर पड़ेगा।

कोई भी आईपीएल को ना नहीं कहेगा

आईपीएल के आयोजन में विदेश से कई खिलाड़ी शामिल होते हैं, इसे लेकर अजहरुद्दीन ने कहा कि कोई भी आईपीएल को ना नहीं कहेगा, आईपीएल पर काफी लोगों की आजीविका निर्भर है, जिसके चलते इसको कोई ना नहीं कह सकता।

मोहम्मद अजहरुद्दीन की नजर में T20 विश्व कप पर नहीं पड़ेगा असर

मोहम्मद अजहरुद्दीन द्वारा आखिर में कहा गया कि इस साल होने वाले T20 विश्व कप पर कोरोना वायरस महामारी का असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि T20 विश्वकप पर असर पड़ेगा। यह अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में होगा और तब तक स्थितियां सामान्य हो जाती है तो T20 विश्व कप होगा। यह राय मेरी व्यक्तिगत राय है, क्योंकि विश्वकप जैसे बड़े आयोजन में आप बदलाव नहीं कर सकते।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com