राज एक्सप्रेस। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) द्वारा ओलंपिक क्वालफिकेशन की नई तारीखों का ऐलान हो चुका है। अब ओलंपिक क्वालफिकेशन के लिए 29 जून 2021 तक की समय सीमा तय की गई है। टोक्यो ओलंपिक 2020 का आयोजन 24 जुलाई से 29 अगस्त के बीच होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी ने इस आयोजन को स्थगित करवा दिया है। अब ओलंपिक का आयोजन आगामी वर्ष 2021 में 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच रखा गया है।
सभी राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों को दी जानकारी
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा सभी राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें ओलंपिक क्वालफिकेशन की नई समय सीमा के बारे में जानकारी दी गई है जिसमें यह भी साफ किया गया है कि नई क्वालफिकेशन डेडलाइन 29 जून 2021 होगी और अंतरराष्ट्रीय महासंघ अपनी क्वालिफिकेशन समय सीमा तय कर सकते हैं, लेकिन यह समय सीमा 29 जून से पहले करना होगी।
आईओसी (IOC) द्वारा बताया गया कि क्वालफिकेशन प्रक्रिया को अप्रैल माह के मध्य तक तय कर लिया जाएगा। आईओसी (IOC) द्वारा इसमें उन खिलाड़ियों को रियायत दी जाएगी जिन्हें 2020 में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया था। जिन खेलों में समय सीमा होती है, उनके लिए हम यह रियायत के लिए तैयार हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।