राज एक्सप्रेस। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कोच और पूर्व खिलाड़ी मार्क वाउचर ने कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने साथी खिलाड़ियों को एक अलग सलाह दी है। उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों को 2 हफ्ते तक फोन बंद रखने की पहल करने के लिए सवाल पूछा। उन्होंने ट्विटर द्वारा एक पोस्ट जारी किया, जिसमें उन्होंने लिखा है कि इस वैश्विक बंद में जो एक चीज की कमी है वह फोन है, 2 हफ्ते के लिए क्या फोन बंद करने के बारे में विचार किया जा सकता?
पूरा देश हो रहा है कोराना महामारी से परेशान
पूरे देश में इस वक्त डर का माहौल है सभी लोग कोरोना वायरस के चलते डरे हुए हैं, बड़े-बड़े खेल आयोजन स्थगित कर दिए गए हैं। आईपीएल भी स्थगित कर दिया गया है। पूरेे विश्व में इस वक्त करीब 7984 लोगों की जान जा चुकी है। दुनिया भर में कुल 1,98,412 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज रद्द कर दी गई थी।
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते वनडे सीरीज रद्द होने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम कोलकाता से होते हुए दुबई के रास्ते दक्षिण अफ्रीका लौटी है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ था। पहला मैच धर्मशाला में था, जिसको बारिश के चलते रद्द करना पड़ा, जिसके बाद लखनऊ और कोलकाता वनडे को कोरोना महामारी के चलते रद्द किया गया।
बीसीसीआई द्वारा जानकारी मिली थी कि भारत में बढ़ते मामलों को देखते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम डर में थी और उनकी भारत में खेलने की इच्छा नहीं थी, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जल्द से जल्द दक्षिण अफ्रीका लौटने के इच्छुक थे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।