राज एक्सप्रेस। आईपीएल का 13वां संस्करण कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। आईपीएल के स्थगित होने के बाद सभी टीमों के अभ्यास सत्र को भी आगे बढ़ा दिया गया है। अब यह शिविर कब होंगे इसकी जानकारी आने वाले कुछ समय में ही पता चलेगी। अभी हाल ही में आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोमवार को अपना शिविर रद्द किया। जोकि 21 मार्च से शुरू किया जाना था। इससे पहले आईपीएल की चैंपियन मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी शिविर रद्द कर दिया था।
आरसीबी टीम ने किया ट्वीट
आरसीबी टीम द्वारा ट्वीट किया गया जिसमें लिखा गया था कि, सभी की सुरक्षा और सेहत को मद्देनजर रखते हुए 21 मार्च से शुरू होने वाला आरसीबी अभ्यास सत्र आगामी सूचना तक रद्द किया जाता है। हम सभी से स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन करके सुरक्षित रहने का अनुरोध करते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अभ्यास सत्र रद्द होने के बाद अपने गृह नगर रांची के लिए रवाना हो गए थे।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते भारत में अब तक 114 मामले सामने आ चुके हैं। अब देखना यह है कि आईपीएल का यह भव्य आयोजन कब किया जाता है। सभी को बेहतर हालात की आस लगी हुई है। आईपीएल 29 मार्च से शुरू होने वाला था, लेकिन अभी इसे 15 अप्रैल तक रोका गया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।