क्ले कोर्ट किंग नडाल ने डिएगो को किया काबू, 14वीं बार सेमीफाइनल में

राफेल नडाल ने डिएगो की चुनौती पर चार सेटों में काबू पाते हुए वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में 14वीं बार प्रवेश कर लिया।
क्ले कोर्ट किंग नडाल ने डिएगो को किया काबू, 14वीं बार सेमीफाइनल में
क्ले कोर्ट किंग नडाल ने डिएगो को किया काबू, 14वीं बार सेमीफाइनल मेंSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। तीसरी सीड और 13 बार चैंपियन रह चुके स्पेन के राफेल नडाल ने 10वीं सीड अर्जेंटीना के डिएगो की चुनौती पर चार सेटों में बुधवार को काबू पाते हुए वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में 14वीं बार प्रवेश कर लिया।

नडाल ने डिएगो की चुनौती पर दो घंटे 45 मिनट में 6-3, 4-6,6-4, 6-0 से काबू पाया। नडाल ने पहला सेट आसानी से जीत लिया लेकिन अर्जेंटीना के खिलाड़ी ने दूसरे सेट में शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल की। 13 बार के चैंपियन ने तीसरे सेट के नौंवें गेम में महत्वपूर्ण ब्रेक हासिल कर 5-4 की बढ़त बनायी और फिर 40-0 पर अपनी सर्विस कायम रखते हुए 6-4 से यह सेट जीत लिया। चौथे सेट में नडाल अपने निर्मम प्रदर्शन पर थे और उन्होंने डिएगो को कोई गेम जीतने का मौका नहीं दिया और यह सेट 6-0 से जीतकर डिएगो की चुनौती को दो घंटे 45 मिनट में निपटा दिया।

नडाल ने इस जीत से फ्रेंच ओपन में अपना रिकॉर्ड 105-2 पहुंचा दिया है। रिकॉर्ड 21वें ग्रैंड स्लेम खिताब की तलाश में लगे नडाल का सेमीफाइनल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच और नौंवीं सीड इटली के मातियो बेरेटिनी के बीच विजेता से मुकाबला होगा। दूसरा सेट गंवाने के बाद तीसरे सेट में नडाल ने 3-4 से पिछड़ने के बाद गजब की वापसी की और लगातार नौ गेम जीतकर और लगातार 21 में से 20 सर्विस अंक जीतकर डिएगो के खेल को ध्वस्त कर दिया। नडाल का जोकोविच के खिलाफ 28-29 और बेरेटिनी के खिलाफ 1-0 का रिकॉर्ड है।

सक्कारी ने चैंपियन स्वीयतेक को किया बाहर, क्रेजिकोवा सेमीफाइनल में :

यूनान की मारिया सक्कारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को पिछली चैंपियन और इस बार आठवीं सीड पोलैंड की इगा स्वीयतेक को 6-4, 6-4 से हराकर वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली। 17वीं सीड सक्कारी का सेमीफाइनल में गैर वरीय चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजिकोवा से मुकाबला होगा जिन्होंने एक अन्य क्वार्टरफाइनल में एक घंटे 50 मिनट तक चले संघर्ष में 24वीं सीड अमेरिका की कोको गॉफ को 7-6 (8-6), 6-3 से पराजित कर अंतिम चार में जगह बनायी।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com