डेब्यू मैच में रेहान अहमद का पंजा, जीत से 55 रन दूर इंग्लैंड
कराची। अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे रेहान अहमद (48/5) के पंजे की बदौलत इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में सोमवार को 216 रन पर ऑलआउट कर दिया। इंग्लैंड ने 167 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए और वह जीत से सिर्फ 55 रन दूर है। पाकिस्तान ने तीसरे दिन की शुरुआत 21 रन से की और इंग्लैंड की 50 रन की बढ़त समाप्त करने के फौरन बाद तीन विकेट गंवा दिए।
शुरुआती झटकों के बाद कप्तान बाबर आजम और सऊद शकील ने पाकिस्तान की पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की। बाबार (54 रन) ने मैच में अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा, जबकि सऊद ने 53 रन की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के विकेट पर 35 ओवर बिताने के बाद पाकिस्तान मजबूत स्थिति में लग रही थी, लेकिन रेहान अहमद ने इंग्लैंड की मैच में वापसी करवाई। रेहान ने बाबर और सऊद के बाद मोहम्मद रिजवान (07 रन), आगा सलमान (21 रन) और मोहम्मद वसीम जूनियर (02 रन) को भी आउट किया। पाकिस्तान आखिरी सात विकेटों के बदले सिर्फ 52 रन ही जोड़ सकी और 216 रन पर आउट हो गई।
इंग्लैंड के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरे जैक क्रॉली और बेन डकेट ने टी-20 की तरह बल्लेबाजी करते हुए पांच ओवर में ही 58 रन बना लिए। क्रॉली ने पहली गेंद पर चौका लगाकर पारी की शुरुआत की, जबकि डकेट ने भी चौका जड़कर अपना खाता खोला और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी हुई। दिन का खेल खत्म होने से पहले क्रॉली (41) और रेहान (10) आउट हो गए, जबकि डकेट (50 नाबाद) और बेन स्टोक्स (10 नाबाद) विकेट पर मौजूद हैं। इंग्लैंड पहले दो टेस्ट मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है और पाकिस्तान को क्लीन स्वीप करने से सिर्फ 55 रन दूर है।
डेब्यू मैच में पांच विकेट लेने वाले इंग्लैंड के सबसे युवा गेंदबाज बने रेहान अहमद :
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में पांच विकेट लेने वाले रेहान अहमद यह कारनामा करने वाले इंग्लैंड के सबसे युवा गेंदबाज बन गए है। रेहान ने दूसरी पारी में 48 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। रेहान अहमद विश्व क्रिकेट में डेब्यू में पांच विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र खिलाड़ियों में छठे नंबर पर आ गए हैं। फिलहाल इस मामले में पाकिस्तान के उल घानी शीर्ष पर है, जिन्होंने 1958 में डेब्यू टेस्ट में 16 साल 303 दिन की उम्र में पांच विकेट लिए थे। इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह दूसरे पायदान पर है। उन्होंने 16 साल 307 दिन की उम्र में 2019 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू करते हुए 5 विकेट लिए थे। वहीं पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर तीसरे नंबर पर है उन्होंने 2009 में 17 साल और 257 दिन की उम्र में यह कमाल किया था। इसके बाद इनामुल हक जूनियर 18 साल और 32 दिन की उम्र और न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी 18 साल 46 दिन का नंबर आता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।