घुटने की सर्जरी करवाएंगे क्रिस वोक्स
घुटने की सर्जरी करवाएंगे क्रिस वोक्सSocial Media

घुटने की सर्जरी करवाएंगे क्रिस वोक्स

क्रिस वोक्स घुटने की सर्जरी करवाने वाले हैं। हालांकि वह इस प्रयास में हैं कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए वो फिट हो जाएंगे।
Published on

लंदन। क्रिस वोक्स घुटने की सर्जरी करवाने वाले हैं। हालांकि वह इस प्रयास में हैं कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए फिट हो जाएंगे। मार्च में इंग्लैंड के कैरिबियन दौरे के बाद से वोक्स ने किसी भी प्रारूप में एक पूरा मैच नहीं खेला है, जब वह यूके लौटे तो उन्होंने घुटने में दर्द की शिकायत की। वोक्स ने बीबीसी को कहा, यह वास्तव में मेरे लिए काफी कठिन समय रहा है। मैं मार्च के अंत में कैरिबियन से वापस आया तब मेरे घुटने में दर्द था। मुझे लगा कि कुछ सप्ताह में यह ठीक हो जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नही।

मुझे नहीं पता था कि मेरे में घुटनें क्या हुआ है और मैं इसके कारण काफी संघर्ष कर रहा था। मैं आखिरकार अब उस स्थिति में पहुंच गया हूं जहां वास्तव में मेरे पास पूरी तरह से फिट होने का एकमात्र मौका सर्जरी के लिए जाना है। वोक्स ने 2015 और 2021 के बीच एक भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला, लेकिन पिछले साल के टी20 विश्व कप से पहले वह इंग्लैंड की योजनाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में छह मैचों में 7.36 की इकॉनमी रेट के साथ सात विकेट लिए थे।

जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद और मार्क वुड की अपनी-अपनी चोटों के कारण ऑस्ट्रेलिया में इस साल के टूर्नामेंट से बाहर होने की उम्मीद थी। इंग्लैंड तेज गेंदबाजों की कमी को साफ महसूस कर पा रहा है। वोक्स ने कहा कि उनका लक्ष्य चयन के लिए उपलब्ध होना है। हालांकि, इंग्लैंड को आईसीसी के नियमों के तहत सितंबर के मध्य में अपनी अस्थायी टीम का चयन करना होगा, और वोक्स के पास इससे पहले अपनी फिटनेस साबित करने के सीमित अवसर होंगे।

वोक्स ने कहा, मुझे सर्जन ने जो कुछ बताया है। उसके अनुसार मुझे ठीक होने में चार से छह सप्ताह लगने की संभावना है। यह सब वास्तव में इस बात पर निर्भर करता है कि सर्जरी के दौरान उन्हें घुटने के अंदर क्या मिलता है। हालांकि वे उम्मीद कर रहे हैं कि यह ज्यादा संघर्षपूर्ण नहीं होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com