China Open:सिंगल्स में कश्यप और साई प्रणीत हारे
China Open:सिंगल्स में कश्यप और साई प्रणीत हारेSocial Media

China Open:भारत का खराब प्रदर्शन, सिंगल्स में कश्यप और प्रणीत हारे

भारत के जाने-माने शटलर पारुपल्ली कश्यप और बी साई प्रणीत चाइना ओपन में बाहर हो गए हैं, दोनों चाइना ओपन के अपने मुकाबलों में हार गए हैं।
Published on

राज एक्सप्रेस। भारत के जाने-माने शटलर पारुपल्ली कश्यप (Parupalli kashyap) और बी साई प्रणीत (B Sai Praneeth) चाइना ओपन (China Open) में बाहर हो गए हैं, दोनों चाइना ओपन के अपने मुकाबलों में हार गए हैं। सिंगल्स में दोनों खिलाड़ियों की हार के बाद भारत का सिंगल्स में सफर समाप्त हो चुका है। अब भारत की एकमात्र उम्मीद डबल्स मुकाबलों में बची है, खिलाड़ी सात्विक साईराज (Satwiksairaj Rankireddy ) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) की जोड़ी ही डबल्स में बची है। अब भारत को सिर्फ डबल्स मुकाबलों में जीत की एक उम्मीद है।

डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन, आंद्रेस एंटोसन ने हराया

भारत के लिए खेल रहे स्टार शटलर पारुपल्ली कश्यप को डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने हरा दिया है। विश्व रैंकिंग में 25वें स्थान पर मौजूद कश्यप को विक्टर ने 43 मिनट में 21-13,21-19 से मात दी है। इस साल की बात करें तो कश्यप विक्टर से दूसरी बार हारे हैं, उन्हें मार्च में इंडिया ओपन में भी विक्टर ने ही हराया था।

दूसरी ओर बी साई प्रणीत की बात करें तो उनको भी डेनमार्क के खिलाड़ी आंद्रेस एंटोसन ने मात दी है। एंटोसन ने भारतीय खिलाड़ी को 20 -22, 22- 20, 21- 16 से हराया। टूर्नामेंट के सिंगल्स में गुरुवार को भारतीय खिलाड़ियों की उम्मीदें टूट चुकी है, इससे पहले सिंगल्स मुकाबलों में महिला प्लेयर पीवी सिंधु और साइना नेहवाल पहले ही चाइना ओपन से बाहर हो गए थे।

अब डबल्स मुकाबलों में है आखरी उम्मीद

सिंगल्स मुकाबलों में खराब प्रदर्शन और सभी खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद अब सिर्फ और सिर्फ डबल्स में भारत की उम्मीद बची है। डबल्स मुकाबलों में सात्विक साईराज और चिराग की जोड़ी बची है। अगर भारत की ओर से यह दोनों खिलाड़ी विजय हो पाते हैं तो भारत की चाइना ओपन में लाज बच सकती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com