चेतेश्वर पुजारा ने याद की अपनी सबसे लंबी पारी, ऑस्ट्रेलिया था परेशान
राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेजोड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने साल 2017 में खेली गई अपनी सबसे लंबी पारी को याद करते हुए बताया कि किस तरह उन्होंने उस दिन बल्लेबाजी की थी और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के पसीने छुटा दिए थे। चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 525 गेंदों पर 202 रनों की पारी खेली थी। गेंदों के लिहाज से यह सबसे बड़ी पारी थी, जो कि एक भारतीय बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में खेली थी।
चेतेश्वर पुजारा ने बताया किस्सा
भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने सोनी टेन से बातचीत के दौरान बताया कि, मुझे अभी भी याद है और उन्हें इस बात का श्रेय देना होगा।
वह ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की बात कर रहे थे, इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने लंबे-लंबे स्पेल किए थे, लेकिन चेतेश्वर पुजारा का विकेट हासिल नहीं कर सके।
जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 451 रन बनाए थे। जवाब में पुजारा के दोहरे शतक की मदद से भारत ने 603 रन बनाकर पारी घोषित की थी।
11 घंटे की थी बैटिंग
चेतेश्वर पुजारा ने इस मैच के दौरान 11 घंटे यानी कि 672 मिनट मैदान पर बिताए थे, उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा के साथ 199 रनों की साझेदारी की थी। इसे लेकर चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि,
वह पूरे समय दौड़ते ही रहे और हमे आउट करने के लिए सर्वश्रेष्ठ देते रहे, लेकिन साहा के साथ साझेदारी महत्वपूर्ण रही थी। साहा के बिना मुझे नहीं लगता कि हम इतने बड़े स्कोर तक पहुंच पाते, लेकिन साथ ही उस समय पिच पर गेंदबाजों के लिए कुछ भी नहीं था, बल्लेबाज को छकाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को अतिरिक्त गति की जरूरत थी।
चेतेश्वर पुजारा, खिलाड़ी, भारतीय क्रिकेट टीम
इस बातचीत के दौरान चेतेश्वर पुजारा ने यह भी स्वीकार किया कि इस तरह की चुनौती उन्हें काफी पसंद हैं, भारत ने अंत में 500 से अधिक रन बनाए और उनकी आंखों में थकान देखी जा सकती थी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।