दिल्ली एफसी को हराकर शीर्ष पर रहा चेन्नईयिन
हाइलाइट्स :
डूरंड कप 2023।
चेन्नईयिन एफसी ने डूरंड कप में दिल्ली एफसी को 2-1 से हराकर ग्रुप-ई में शीर्ष स्थान हासिल किया।
चेन्नईयिन अपने सभी ग्रुप चरण मैच जीतकर नौ अंक अर्जित करने वाली एकमात्र टीम है।
गुवाहाटी। चेन्नईयिन एफसी ने डूरंड कप में अपना विजय रथ आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम पर दिल्ली एफसी को 2-1 से हराकर ग्रुप-ई में शीर्ष स्थान हासिल किया।राफेल क्लिवेलारो (38वां मिनट) और विन्सी बरेटो (51वां मिनट) ने चेन्नईयिन के गोल किये। दिल्ली का एकमात्र गोल पापे गसामा ने 54वें मिनट में किया। चेन्नईयिन अपने सभी ग्रुप चरण मैच जीतकर नौ अंक अर्जित करने वाली एकमात्र टीम है।
पहले ही क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुके चेन्नईयिन का लक्ष्य दिल्ली के खिलाफ अपनी लय बरकरार रखना था। धीमी शुरुआत के बाद दोनों टीमों ने एक-दूसरे के डिफेंस की परीक्षा ली और क्रिवेलारो 38वें मिनट में आकाश सांगवान के पास की मदद से दो डिफेंडरों को छकाते हुए चेन्नईयिन का पहला गोल करने में सफल रहे।
बरेटो ने दूसरे हाफ की शुरुआत के कुछ देर बाद साचू सिबी के पास से दिल्ली एफसी के गोलकीपर को छकाते हुए स्कोरशीट पर अपना नाम अंकित करवाया। बरेटो के गोल के तीन मिनट बाद गसामा ने दिल्ली एफसी का खाता खोला, लेकिन इसके बाद दिल्ली की ओर से कोई खिलाड़ी बराबरी का गोल नहीं कर सका। रोमारियो जेसुराज ने चेन्नईयिन का तीसरा गोल कर दिया होता, लेकिन उनका सटीक प्रयास गोलकीपर के दस्तानों में जा समाया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।