कोहली की छुट्टी से चैनल 7 को आई रुलाई, फॉक्स स्पोर्ट्स की मौज

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कप्तान विराट कोहली का पितृत्व अवकाश स्वीकार करते हुए उनको पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौटने की अनुमति दी है।
कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया से ज्यादा नुकसान चैनल 7 को होना तय है।
कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया से ज्यादा नुकसान चैनल 7 को होना तय है। Social Media
Published on
Updated on
4 min read

हाइलाईट्स –

  • पहले कोविड का दंश

  • फिर बदले कार्यक्रम से नुकसान

  • अब पितृत्व अवकाश की परेशानी

  • किंग कोहली पर केंद्रित हैं विज्ञापन

राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलिया का आधिकारिक ब्रॉडकास्टर चैनल 7 विराट कोहली के पितृत्व अवकाश पर रो रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिर्फ सीमित ओवर और पहले टेस्ट मैच में ही खेलेंगे।

एक को सजा, दूसरे की मौज –

कप्तान कोहली के पितृत्व अवकाश से ब्रॉडकास्टर चैनल 7 (Channel 7) को नुकसान हुआ है। हालांकि विराट कोहली की पैटरनिटी लीव से चैनल 7 के आधिकारिक प्रतिस्पर्धी प्रसारक फॉक्स स्पोर्ट्स (Fox Sports) को फर्क नहीं पड़ेगा।

कहानी कुछ ऐसी है -

कि चैनल 7, जो फ्री-टू-एयर है, चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ के अधिकार रखता है, जबकि पे चैनल फ़ॉक्स स्पोर्ट्स के पास दो वाइट-बॉल सीरीज़ (तीन T20Is और वनडे) के प्रसारण का अधिकार है।

ऐतिहासिक मैच -

फॉक्स चैनल की इस मामले में चांदी इसलिए है क्योंकि उसे पहले टेस्ट के प्रसारण का भी अधिकार हासिल है। टेस्ट सीरीज का एडिलेड ओवल में होने वाला पहला टेस्ट इसलिए भी खास है क्योंकि यह डे-नाइट टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए ऐतिहासिक पल होगा।

भारतीय टीम पहली बार विदेशी धरती पर अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी। पहला टेस्ट 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक खेला जाएगा। इस मैच के बाद कप्तान विराट कोहली भारत रवाना हो जाएंगे क्योंकि मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा कोहली गर्भवती हैं।

पांचों उंगलियां घी सिर कढ़ाई में! -

मतलब चैनल 7 के पास महज चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ और दो प्रैक्टिस मैचों जबकि फ़ॉक्स स्पोर्ट्स के पास टी 20 और वनडे के अलावा ऐतिहासिक टेस्ट मैच के प्रसारण के भी अधिकार होंगे। यानी फॉक्स स्पोर्ट्स की पांचों उंगलियां घी और सिर कढ़ाई में होने वाली स्थिति है।

हालांकि, दोनों चैनल गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले पहले टेस्ट का सीधा प्रसारण कर सकेंगे जिसमें कोहली भी खेलेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई-BCCI) ने कप्तान विराट कोहली का पितृत्व अवकाश स्वीकार करते हुए उनको पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौटने की अनुमति दी है।

इसके मायने ये -

इसका मतलब यह होगा कि फॉक्स स्पोर्ट्स को कोहली का साथ 14 दिनों (छह व्हाइट-बॉल सीरीज़ गेम, वार्म-अप और डे-नाइट टेस्ट) तक जबकि चैनल 7 को एडिलेड के दौरान विराट कोहली के केवल पांच दिनों के प्रसारण का अवसर मिल पाएगा। दोनों ब्रॉडकास्टर्स को इसके बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की गैर मौजूदगी में मैचों का प्रसारण करना होगा।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में प्रकाशित-प्रसारित खबरों के मुताबिक, दोनों ब्रॉडकास्टर चैनलों ने कोहली पर अपना प्रचार केंद्रित किया था, जो दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली खेल हस्तियों में से एक है।

"पृथ्वी पर 'किंग कोहली' की तुलना में मात्र फुटबॉल सुपर स्टार लियोनेल मेस्सी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो एवं बास्केटबॉल आइकन लेब्रोन जेम्स ही वो अंतर राष्ट्रीय एथलीट हैं जिनके मार्केटिंग और सोशल मीडिया में पद चिह्न हैं। ऐसे में कोहली के साथ समर में मिलने वाला सीमित समय फॉक्स के लिए किसी प्रीमियम की तरह होगा।"

ऑस्ट्रेलियाई अखबार की एक रिपोर्ट

कोहली केंद्रित विज्ञापन -

दोनों नेटवर्क ने ग्रीष्मकालीन अपने प्रमोशन को लगभग पूरी तरह से कोहली पर केंद्रित किया है। ऐसे में अब चैनल 7 को अपने विज्ञापनों में फिर कांट-छांट करना होगी क्योंकि कोहली पहले टेस्ट के बाद बाकी तीन टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। इसमें बॉक्सिंग डे जैसा महत्वपूर्ण मैच भी शामिल रहेगा। इसके उलट फॉक्स को किसी नुकसान की कोई टेंशन नहीं है।

चैनल 7 की परेशानी -

गौर ए तलब है कि चैनल 7 का प्रशासनिक संस्था क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से विवाद भी रहा है। चैनल ने 450 मिलियन डॉलर के सौदे से बाहर निकलने की धमकी भी दी थी।

बीसीसीआई के अपने दौरे के कार्यक्रम में बदलाव की बात कहने पर यह परेशानी शुरू हुई। चैनल 7 द्वारा इस गर्मी के सीजन के लिए वार्षिक शुल्क में कटौती की मांग के बाद यह विवाद सामने आया। दो वाइट बॉल सीरीज़ के साथ सत्र की शुरुआत और टेस्ट सीरीज से अंत के प्लान से गड़बड़झाला पैदा हुआ।

ऐसे में क्रिसमस के पहले मात्र एक टेस्ट मैच पड़ेगा जबकि अंतिम दो टेस्ट अगले साल जनवरी के दूसरे और तीसरे सप्ताह में खेले जाएंगे। इस समय तक लोग छुट्टियां खत्म होने के बाद काम पर लौट आते हैं ऐसे में चैनल 7 को प्रसारण से होने वाले नुकसान की चिंता सता रही है।

उन्होंने कोविड -19 महामारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीजन में कम भीड़ और बिग बैश लीग में कम अंतरराष्ट्रीय सितारों की उपलब्धता के कारण शुल्क कटौती की मांग की है।

पहले ऐसा था कार्यक्रम -

मूल कार्यक्रम के अनुसार, T20I अक्टूबर में और टेस्ट 3 दिसंबर से शुरू होने थे। ODI श्रृंखला जनवरी के मध्य में होनी थी।

संशोधित कार्यक्रम -

हालांकि, अब यह दौरा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (27, 29 नवंबर) और मनुका ओवल, कैनबरा (2 दिसंबर) में एक दिवसीय तीन मैचों की सीरीज के साथ शुरू होने वाला है। इसके बाद तीन टी-20 मैचों की सीरीज 4 दिसंबर से शुरू होगी।

फिर बाद में भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खिताब का बचाव करने 17 दिसंबर से एडिलेड में गुलाबी गेंद के साथ टेस्ट खेलने उतरेगी। इसके बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (26 दिसंबर), एससीजी (7 जनवरी) और गाबा (15 जनवरी) में टेस्ट होंगे।

कृपया आपके विचार जरूर साझा करें ताकि आगामी लेख को आपकी रुचि के और अधिक अनुकूल बनाया जा सके।

अधिक पढ़ने के लिए चमक रहे नीले शीर्षक को स्पर्श/क्लिक करें –

TOUR AUS:भारत का सामना उस ऑस्ट्रेलियाई अचूक अस्त्र से जिसमें कुशल है मेजबान

IPL 2020 में शॉन पोलाक को पसंद आए ये पांच गेंदबाज, दो महारथी भारत के

डिस्क्लेमर – आर्टिकल प्रचलित रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com