एशिया कप के लिए चांदीमल की श्रीलंका टीम में वापसी
कोलंबो। श्रीलंका के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांदीमल ने एशिया कप-2022 के लिये टीम में वापसी कर ली है। चांदीमल ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला फरवरी 2022 में भारत के खिलाफ खेला था। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने यूएई में होने वाले आयोजन के लिये शनिवार को घोषित 20-सदस्यीय स्क्वाड में युवा सनसनी मथीशा पथिराना को भी शामिल किया है। मथीशा अपने बोलिंग एक्शन से पूर्व श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा की याद दिलाते हैं, और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिये खेलते हुए प्रभावशाली प्रदर्शन दे चुके हैं।
श्रीलंका ने अपनी टीम में वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, जेफरी वांडरसे और प्रवीण जयविक्रमा के रूप में चार स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया है, जो दुबई की धीमी पिच पर कारगर साबित होंगे। श्रीलंका को अफगानिस्तान (27 अगस्त) और बांग्लादेश (एक सितंबर) के खिलाफ पहले दौर के अपने दोनों मैच दुबई में ही खेलने हैं। पथुम निसंका, कुसल मेंडिस और चरित असलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी घरेलू टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के आधार पर टीम में जगह दी गयी है। इसके अलावा, आईपीएल में अपना जलवा बिखेरने वाले भानुका राजपक्षे भी यूएई जाने वाली टीम का हिस्सा होंगे।
श्रीलंका की टीम : दासुन शनाका (कप्तान), धनुष्का गुणाथिलका, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, अशेन बंडारा, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुश्मंत चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, दिनेश चांदीमल, नुवानिंदु फर्नांडो और कसुन रजिता।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।