तिलक का शतक, ड्रॉ में समाप्त हुआ पहला अनाधिकारिक टेस्ट
तिलक का शतक, ड्रॉ में समाप्त हुआ पहला अनाधिकारिक टेस्टSocial Media

तिलक का शतक, ड्रॉ में समाप्त हुआ पहला अनाधिकारिक टेस्ट

युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (121) के प्रथम श्रेणी करियर के पहले शतक के बाद भारत-ए और न्यूजीलैंड-ए के बीच खेला गया पहला 'अनाधिकारिक टेस्ट' रविवार को ड्रॉ में समाप्त हुआ।
Published on

बेंगलुरु। युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (121) के प्रथम श्रेणी करियर के पहले शतक के बाद भारत-ए और न्यूजीलैंड-ए के बीच खेला गया पहला 'अनाधिकारिक टेस्ट' रविवार को ड्रॉ में समाप्त हुआ। भारत ने टेस्ट के चौथे और आखिरी दिन अपनी पारी 571/6 पर घोषित की, जबकि न्यूजीलैंड ने खेल समाप्त होने से पहले चार विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाये। तिलक वर्मा ने भारत के लिये पारी का तीसरा शतक जड़ते हुए 121 रन बनाये। उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर का पहला शतक लगाने के दौरान 183 गेंदों पर नौ चौके और छह छक्के लगाये। इससे पहले अभिमन्यु ईश्वरन (132) और रजत पाटीदार (176) ने भी भारत की ओर से सैकड़े जमाये थे।

भारतीय गेंदबाजी का मुख्य आकर्षण कुलदीप यादव रहे, जिन्होंने दूसरी पारी में तुलनात्मक रूप से बेहतर गेंदबाजी की और 22 ओवर में 38 रन देकर दो विकेट झटके। कुलदीप ने पहली पारी में सिर्फ एक विकेट के बदले 34 ओवर में 119 रन दिये थे, लेकिन यहां उन्होंने सलामी बल्लेबाज चैड बोवेस (24) और मार्क चैपमेन (23) का विकेट निकाला। भारत-ए और न्यूजीलैंड-ए के बीच तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मैच आठ सितंबर से हुबली के केएससीए मैदान में खेला जाएगा।

भारत-ए टीम : प्रियांक पांचाल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, केएस भरत (विकेटकीपर), उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, राहुल चाहर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, यश दयाल और अर्जन नागवासवाला।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com