इंद्रजीत का शतक, दक्षिण ने बनाई बढ़त
इंद्रजीत का शतक, दक्षिण ने बनाई बढ़तSocial Media

इंद्रजीत का शतक, दक्षिण ने बनाई बढ़त

दक्षिण क्षेत्र ने बाबा इंद्रजीत (118) के शानदार शतक और रविश्रीनिवासन साई किशोर (86/5) के पंजे की बदौलत पश्चिम क्षेत्र के खिलाफ दलीप ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन गुरुवार को 48 रन की बढ़त बना ली।
Published on

कोयंबटुर। दक्षिण क्षेत्र ने बाबा इंद्रजीत (118) के शानदार शतक और रविश्रीनिवासन साई किशोर (86/5) के पंजे की बदौलत पश्चिम क्षेत्र के खिलाफ दलीप ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन गुरुवार को 48 रन की बढ़त बना ली। दक्षिण ने दिन का खेल शुरू होते ही पश्चिम को 270 रन पर ऑलआउट कर दिया, और स्टंप्स तक सात विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिये।

साई किशोर ने हेत पटेल के रूप में दिन का पहला विकेट लिया जो अपना शतक बनाने से चूके और 98 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। पटेल ने 198 गेंदों की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। साई किशोर ने कुछ देर बाद चिंतन गज (10) के रूप में अपना पांचवां विकेट लेकर पश्चिम को ऑलआउट किया, जबकि उनडकट 47 रन बनाकर नाबाद रहे।

दक्षिण ने 270 रन के जवाब में मयंक अग्रवाल (09), रोहन कुन्नुमल (31) और कप्तान हनुमा विहारी (25) के विकेट 101 रन पर गंवा दिये। इसके बाद इंद्रजीत ने मनीष पांडे (48) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिये 105 रन की साझेदारी की। पांडे ने 69 गेंदें खेलते हुए चार चौके और दो छक्के भी जड़े।

दूसरी ओर, इंद्रजीत ने गेंदबाजों के लिये मददगार विकेट पर पारंपरिक शॉट लगाते हुए आक्रामक पारी खेली। 112 गेंदों पर शतक पूरा करने वाले इंद्रजीत ने आउट होने से पहले 125 गेंदें खेलकर 14 चौकों के साथ 118 रन बनाये। उन्होंने और मनीष ने दूसरे सत्र में स्पिन गेंदबाजों पर खुलकर रन बटोरे। पांडे ने तनुष कोटियान को पहले दो लगातार चौके जड़े, जिसके बाद उन्होंने ऑफ-स्पिनर को कवर पर एक चौका और एक छक्का लगाया। इंद्रजीत ने भी अपनी बाहें खोलते हुए शम्स मुलानी की गेंदों पर दो चौके जमाए। कोटियान और मुलानी ने दूसरे सत्र में 19 ओवर फेंककर 109 रन दिये, हालांकि कोटियान ने पांडे को आउट करके हिसाब बराबर किया।

तीसरे सत्र के पहले ओवर में इंद्रजीत का विकेट गिरने के बाद पश्चिम क्षेत्र की कुछ उम्मीदें जगी थीं, लेकिन कृष्णप्पा गौतम ने 55 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 43 रन की पारी खेलकर दक्षिण के लिये 48 रन की बढ़त सुनिश्चित की। दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण ने 318 रन बनाये और टी रवि तेजा (26) और साई किशोर (06) क्रीज पर मौजूद हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com