KKR vs RR: राजस्थान ने चेज किया सबसे बड़ा टारगेट, Buttler, Narine के आए शतक

KKR vs RR: जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स के पॉइंट टेबल पर 12 अंक हो गए हैं। मैच में Sunil Narine और Jos Buttler के शतक आए।
KKR vs RR: Buttler, Narine के आए शतक
KKR vs RR: Buttler, Narine के आए शतकRaj Express
Author:
Shreya N
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स:

  • जोस बटलर के IPL में हुए 6 शतक।

  • सुनील नरेन का पहला IPL शतक।

  • यजुवेंद्र चहल को मिली पर्पल कैप।

IPL, KKR vs RR: मंगलवार को KKR vs RR के बीच हुए हाई स्कोरिंग मुकाबले को टेबल टॉपर राजस्थान ने जीत लिया। 224 के विशाल स्कोर को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेज कर IPL का सबसे बड़ा स्कोर चेज कर लिया। इसके पहले 2020 में पंजाब किंग्स के विरुद्ध राजस्थान ने ही एक बार और 224 रन चेज किये थे। इस जीत के बाद राजस्थान के पॉइंट्स टेबल पर 12 अंक हो गए हैं। टीम की क्वालिफिकेशन की राह अब लगभग तय है।

नरेन का शतक

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का इतना बड़ा स्कोर खड़े करने के पीछे कारण रहे Sunil Narine. इस सीजन लगातार ओपनिंग कर रहे नरेन ने 109 रन जोड़े। मात्र 56 गेंदों में आई ये पारी टीम के लिए गेम चेंजर साबित हुई। इसी के साथ सुनील नरेन IPL में ऑरेंज कैप की रेस में 276 रनों के साथ नंबर 3 पर पहुंच गए हैं। इस पारी की बदौलत KKR 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 223 रन बना पाई। मैच में उन्होंने 2 विकेट भी अपने नाम किये।

राजस्थान ने जल्दी गंवाए शुरुआती विकेट

224 के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही राजस्थान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 13वें ओवर तक टीम ने 121 रनों पर 6 विकेट गंवा दिये थे। हालांकि Jos Buttler मैदान में मौजूद थे। आखिरी ओवर में 9 रन बनाकर उन्होंने टारगेट चेज किया।  

बटलर का सीजन का दूसरा शतक

राजस्थान रॉयल्स (RR) की जीत की वजह रहे Jos Buttler। बटलर ने मैच में 107 रनों की नाबाद पारी खेली। ये इस सीजन उनका दूसरा शतक है। RCB के खिलाफ हुए मुकाबले में भी बटलर ने आखिरी गेंद में छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया था और टीम को जीत दिलाई थी। इसी के साथ उनके IPL में 6 शतक पूरे हो गए। उनके आगे 8 शतक के साथ सिर्फ विराट कोहली है।

चहल के सिर पर पर्पल कैप

मैच में राजस्थान के गेंदबाज यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने पर्पल कैप अपने नाम कर ली। मैच में 2 विकेट लेने के साथ ही चहल के 7 IPL मुकाबलों में 12 विकेट हो गए हैं। उनके बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के 6 मैचों में 10 विकेट है। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com