पिंक बॉल टेस्ट मैच में बुमराह ने श्रीलंका को झकझोरा
बेंगलुरु। श्रेयस अय्यर (92) मात्र आठ रन से अपना शतक बनाने से चूक गए लेकिन उनकी इस शानदार पारी की बदौलत भारत स्पिन की मददगार पिच पर शनिवार को यहां दूसरे पिंक बॉल टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन श्रीलंकाई स्पिनरों की फिरकी में फंस कर पहली पारी में 59.1 ओवर में 252 रन पर सिमट गया। लेकिन जसप्रीत बुमराह (15 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने मेहमान टीम लड़खड़ा गई और उसने स्टंप्स तक अपने छह विकेट मात्र 86 रन पर खो दिए।
श्रीलंका अभी भारत के स्कोर से 166 रन पीछे है। बुमराह ने तीन, मोहम्मद शमी ने दो और लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने एक विकेट लेकर श्रीलंका को घुटनों के बल ला दिया। श्रीलंका की पारी में एंजेलो मैथ्यूज ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 85 गेंदों में सर्वाधिक 43 रन बनाए। स्टंप्स के समय निरोशन डिकवेला 13 और लसिथ एम्बुलदेनिया खाता खोले बिना क्रीज पर थे। इससे पहले श्रेयस अय्यर ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को चुनौती दी तथा एक छोर पर टिके रहे और 10 चौकों और चार छक्कों के दम पर 98 गेंदों पर 92 रन की शानदार पारी खेली, जिसने भारत को 252 के स्कोर तक पहुंचाया। वह हालांकि अपने शतक से चूक गए। वहीं विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते सात चौकों की मदद से 26 गेंदों पर 39 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों को छोड़ कर अन्य सभी बल्लेबाज श्रीलंका के स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करते दिखे।
भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी फ्लॉप रहने के कारण चायकाल तक 29 ओवर में 93 के स्कोर पर चार विकेट खो दिए। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा (15 रन), मयंक अग्रवाल (4 रन), विराट कोहली (23 रन), और हनुमा विहारी (31), रवींद्र जडेजा (4 रन), रविचंद्रन अश्विन (13 रन), और अक्षर पटेल (15 रन) का योगदान दिया। लसित एम्बुलदेनिया और प्रवीण जयविक्रमा ने तीन-तीन, जबकि धनंजय डीसिल्वा ने दो और सुरंगा लकमल ने एक विकेट लिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।