विश्व कप में बुमराह का होना भारत के लिए जरूरी : रसल अर्नाल्ड
मुंबई। पूर्व श्रीलंकाई क्रिेकेटर रसल अर्नाल्ड ने भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज से जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद कहा है कि उन्हें एकदिवसीय विश्व कप 2023 में खिलाना भारत की प्राथमिकता होनी चाहिए। अर्नाल्ड ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ विशेष बातचीत में कहा, "आप चाहते हैं कि वह (बुमराह) हमेशा टीम में हो, लेकिन जैसा उनका गेंदबाजी एक्शन है, वह कभी भी चोटग्रस्त हो सकते हैं। अगर आपका लक्ष्य विश्व कप है, तो यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि वह टूर्नामेंट में खेलें।"
उन्होंने कहा, "आपको टी20 विश्व कप में उनकी कमी महसूस हुई और आप नहीं चाहते कि ऐसा फिर से हो। सावधानी बरतते हुए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि वह टूर्नामेंट के लिये पूरी तरह फिट हैं, क्योंकि जब वह टीम में आयेंगे तो यह भारत के लिये बहुत बड़ा सहारा होगा। आपकी योजनाएं उन पर टिकी नहीं होनी चाहिये, क्योंकि वह जब भी टीम में आयेंगे तो टीम को बेहतर ही करेंगे। वह अगर इन मैचों (द्विपक्षीय शृंखलाओं) में ना भी खेलें तो आप अच्छी स्थिति में हैं।"
भारत ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज की शुरू की है। भारत को अक्टूबर में होने वाले विश्व कप से पहले एशिया कप (एकदिवसीय प्रारूप) के अलावा कुल 15 वनडे मैच खेलने हैं। अर्नोल्ड ने विश्व कप की तैयारी में इन मैचों की भूमिका बताते हुए कहा, "जब बात कौशल और उनके खेल की आती है तो भारतीय टीम और यह खिलाड़ी शानदार हैं। लेकिन जब दबाव को बर्दाश्त करने की होती है तो वह आपको पछाड़ सकता है। यह समस्या भारतीय टीम के साथ है, जैसा कि हमने पिछले दो विश्व कपों में देखा है। आपको इसे बर्दाश्त करने की जरूरत है। यह विश्व कप की तैयारी है। इसका मकसद अपने विचारों को एक रूप देना है। अक्टूबर में चीजें बहुत अलग होंगी, लेकिन उन्हें अपने विचारों को एक साथ रखने की जरूरत है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।