ब्रिजस्टोन ने सिंधू ,मैरीकॉम और माने के साथ भारतीय ओलंपिक दल को दी शुभकामनाएं

ब्रिजस्टोन इंडिया के ब्रांड एंबेसडर और भारतीय ओलंपिक दल के सदस्य एमसी मैरी कॉम, पीवी सिंधू और उदयन माने ने गुरुवार को अपनी सह-टीम के सदस्यों को आगामी ओलंपिक खेलों टोक्यो 2020 के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
ब्रिजस्टोन ने सिंधू ,मैरीकॉम और माने के साथ भारतीय ओलंपिक दल को दी शुभकामनाएं
ब्रिजस्टोन ने सिंधू ,मैरीकॉम और माने के साथ भारतीय ओलंपिक दल को दी शुभकामनाएंSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

पुणे। ब्रिजस्टोन इंडिया के ब्रांड एंबेसडर और भारतीय ओलंपिक दल के सदस्य एमसी मैरी कॉम, पीवी सिंधू और उदयन माने ने गुरुवार को अपनी सह-टीम के सदस्यों को आगामी ओलंपिक खेलों टोक्यो 2020 के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इन सभी खेल दिग्गजों ने आगामी ओलंपिक खेलों टोक्यो 2020 में शीर्ष स्तर पर अभियान समाप्त करने के उद्देश्य से कड़ी मेहनत की है।

एक वर्चुअल इवेंट में गुरुवार को इन स्पोर्ट्स आइकन्स के साथ ब्रिजस्टोन इंडिया के प्रबंध निदेशक पराग सतपुते भी शामिल हुए और सभी ने टोक्यो में भारत की आकस्मिक सफलता और ख्याति की कामना की। सतपुते ने कहा, '' हम अपने ब्रांड एंबेसडर्स के साथ जुड़कर सच में सम्मानित महसूस कर रहे हैं और यह गर्व की बात है कि मैरी कॉम ओलंपिक खेलों टोक्यो 2020 के उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वजवाहकों में से एक होंगी।"

मैरी कॉम ने कहा, '' ब्रिजस्टोन के साथ मेरी यात्रा कार्यक्रमों से भरी और यादगार रही है। अपनी यात्रा के माध्यम से मैं भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार अपने सभी साथी एथलीटों से संवाद करना चाहती हूं कि खेल कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है, खासकर एक महिला एथलीट के रूप में मुक्केबाजी। यात्रा कभी भी बाधाओं से कम नहीं होती है। ब्रिजस्टोन एक ऐसा ब्रांड है जो अपनी ताकत और सहनशक्ति के लिए जाना जाता है और यह हर आने वाले एथलीट की खिलाड़ी भावना को प्रोत्साहित करने के कारण आगे बढ़ा है।"

सिंधू ने कहा, '' ब्रिजस्टोन इंडिया के पहले ब्रांड एंबेसडर के रूप में मैं अपनी यात्रा और उन सभी कठिन सबकों के बारे में बात करने के लिए रोमांचित महसूस करती हूं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुझे सफलता दिलाई है। मैं चाहती हूं कि अधिक से अधिक भारतीय इस चुनौती का सामना करें। इस मंच के माध्यम से द्रढ़ संकल्प और द्रढ़ता के इस संदेश को फैलाने के लिए ब्रिजस्टोन इंडिया के साथ जुड़कर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। ब्रिजस्टोन के पास एक मजबूत खेल वंश है जो उनकी विश्वव्यापी ओलंपिक साझेदारी के साथ और मजबूत हुआ है और हम चाहते हैं कि अधिक भारतीय एथलीट वैश्विक ओलंपिक मंच पर जीत हासिल करें।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com