BPL : शेष बीपीएल से चूकेंगे तस्कीन अहमद
ढाका। बंगलादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद पीठ की पुरानी चोट फिर से गंभीर होने के कारण मौजूदा बंगलादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के शेष हिस्से से बाहर हो गए हैं। एक एमआरआई स्कैन से पता चला है कि उनका दर्द पिछली चोट के कारण है। ऐसे में वह अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के दौरान उनकी आवश्यकता को देखते हुए कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने बीपीएल के शेष मैचों में न खेलने का फैसला किया है।
सिलहट सनराइजर्स फ्रेंचाइजी के चिकित्सक जॉय साहा ने शनिवार को एक बयान में कहा, '' तस्कीन की पीठ की चोट पुरानी है। उन्होंने हमें सूचित किया है कि वह बीपीएल के चटगांव चरण के बाद से दर्द महसूस कर रहे हैं। इसके मद्देनजर हमने उनका एक एमआरआई स्कैन किया, जिसमें पता चला कि यह एक पुरानी चोट है, जो फिर से गंभीर हो गई है। अब उन्होंने मामले से बीसीबी की मेडिकल टीम को अवगत करा दिया है और वह अब उसकी सलाह के अनुसार काम कर रहे हैं।"
सिलहट सनराइजर्स के एक अधिकारी ने इस बारे में कहा, '' हम अभी तस्कीन के साथ जोखिम नहीं ले सकते, क्योंकि अफगानिस्तान सीरीज आ रही है। हम उन्हें उस श्रृंखला के लिए तैयार करने की सभी संभावनाओं का मूल्यांकन कर रहे हैं। अगर उनका दर्द कम नहीं होता है तो हम उन्हें बीपीएल में नहीं खेला सकते हैं।" उल्लेखनीय है कि तस्कीन ने टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में अब तक चार मैच खेले हैं और 8.92 की इकॉनमी से पांच विकेट लिए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।