BPL : गर्दन पर गेंद लगने के बाद अस्पताल ले जाए गए आंद्रे फ्लेचर
ढाका। वेस्ट इंडीज (West Indies) के विकेटकीपर बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर (Andre Fletcher) को शेर-ए-बंगला नेशनल स्टेडियम में खुलना टाइगर्स के चटगांव चैलेंजर्स के खिलाफ बंगलादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) मैच के दौरान रेजौर रहमान रजा की शॉर्ट गेंद से गर्दन पर चोट लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया। ऐसे में उनकी जगह जिम्बाब्वे के अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा को आपात सब के रूप में बुलाया गया।
खुलना टाइगर्स की ओर से खेलते हुए फ्लेचर 12 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और इसी बीच राजा की सातवें ओवर की पहली गेंद अचानक इतनी उछली कि आंद्रे फ्लेचर (Andre Fletcher) चाह कर भी इससे बच नहीं पाए और गेंद हेलमेट की ग्रिल के नीचे वाले हिस्से से निकल कर उनकी गर्दन पर जा लगी। वह दर्द के कारण जमीन पर गिर गए और फिर उन्हें स्ट्रेचर के जरिए मैदान के बाहर ले जाया गया।
बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के एक चिकित्सक के अनुसार आंद्रे फ्लेचर (Andre Fletcher) कुछ समय के लिए मैदान पर निगरानी में थे और वह ठीक लग रहे थे, हालांकि बाद में उन्हें ऐहतियात के तौर पर अस्पताल ले जाया गया। खुलना टाइगर्स के प्रबंधक नफीस इकबाल ने घटना के बाद मीडिया को बताया, ''आंद्रे फ्लेचर (Andre Fletcher) खतरे से बाहर हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर हम उन्हें अस्पताल ले जा रहे हैं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।