Border-Gavaskar Trophy : कोहली के विशाल शतक से भारत ने बनाई बढ़त
Border-Gavaskar Trophy : कोहली के विशाल शतक से भारत ने बनाई बढ़तSocial Media

Border-Gavaskar Trophy : कोहली के विशाल शतक से भारत ने बनाई बढ़त

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में रविवार को 571 रन बनाकर 91 रन की बहुमूल्य बढ़त हासिल कर ली।
Published on

अहमदाबाद। क्रिकेट के किंग विराट कोहली (186) के विशाल शतक और अक्षर पटेल (79) के शानदार अर्द्धशतक की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में रविवार को 571 रन बनाकर 91 रन की बहुमूल्य बढ़त हासिल कर ली। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 40 महीने बाद सैकड़ा जड़ते हुए 364 गेंद पर 15 चौकों के साथ 186 रन बनाये। कोहली ने अपना पिछला टेस्ट शतक 22 नवंबर 2019 को बंगलादेश के खिलाफ कोलकाता में जमाया था।

अक्षर ने कोहली का साथ देते हुए 113 गेंद पर पांच चौकों और चार छक्कों के साथ 79 रन बनाये, जबकि दोनों के बीच छठे विकेट के लिये 162 रन की बहुमूल्य साझेदारी हुई। जब अक्षर सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तो भारत 87 रन से पिछड़ा हुआ था, लेकिन कोहली के साथ उनकी साझेदारी ने टीम को बढ़त की स्थिति में पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाये तीन रन बना लिये हैं। ट्राविस हेड तीन रन बनाकर जबकि मैथ्यू कुनेमन शून्य रन के स्कोर पर नाबाद हैं।

विराट के बल्ले से 40 महीने बाद निकला टेस्ट शतक :

लगभग 40 महीने के सूखे को समाप्त करते हुये भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को अहमदाबाद में आस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जमा कर अपने प्रशंसकों को मुस्कराने का मौका दिया। लंच के बाद के सत्र में सभी की निगाहें कोहली पर थीं, और उन्होंने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और अपना 28वां टेस्ट शतक जमाया। इससे पहले विराट ने अपना आखिरी टेस्ट शतक 22 नवंबर 2019 को ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। कोहली ने 28वां शतक पूरा करने के लिये 241 गेंदें खेलीं। विराट ने सबसे ज्यादा आठ शतक आस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाये हैं जिनमें से छह शतक उन्होने कंगारूओं की धरती पर ही जमाये हैं। हालांकि अंतरराष्ट्रीय करियर में यह उनका 75वां शतक था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com