हाइलाइट्स :
ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2024।
रोहन बोपन्ना और मैथ्यू इबडेन की जोड़ी ने जॉन मिलमैन और एडवर्ड विंटर की जोड़ी को हराया।
नोवाक जोकोविच एकल मुकाबले में अर्जेंटीना के टॉमस एचेवेरी हराकर चौथे दौर में पहंच गये है।
मेलर्बन। रोहन बोपन्ना और मैथ्यू इबडेन की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन में जॉन मिलमैन और एडवर्ड विंटर की जोड़ी को हराते हुए पुरुषों के युगल वर्ग के तीसरे दौर में पहुंच गई है। वहीं दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच एकल मुकाबले में अर्जेंटीना के टॉमस एचेवेरी हराकर चौथे दौर में पहंच गये है। आज यहां खेले गये मुकाबले में बोपन्ना और इबडेन की जोड़ी ने जॉन मिलमैन और एडवर्ड विंटर जोड़ी को एक घंटे से कुछ अधिक समय तक चले दूसरे दौर के मुकाबले में 6-2, 6-4 से हराया।
तीसरे दौर में बोपन्ना और इबडेन की जोड़ी नीदरलैंड के वेस्ले कूलहोफ और क्रोएशिया के निकोला मेकटिच की 14वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से प्रतिस्पर्धा करेंगे। वहीं एक अन्य मुकाबले में दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन में आज अर्जेंटीना के टॉमस एचेवेरी को 6-3, 6-3, 7-6 (7-2) के अंतर से हरा चौथे दौर में पहुंच गये। सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने एचेवेरी को दो घंटे 28 मिनट चले में मुकाबले में हराया। एचेवेरी ने पहले दौर में ब्रिटेन के एंडी मरे और दूसरे दौर में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए हराया था, लेकिन आज हुए मुकाबले में उन्हें जोकोविच से सामना करना पड़ा।
जोकोविच ने इस जीत के साथ ही चौथे दौर में पहुंचने के साथ ही स्विट्जरलैंड के पूर्व दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। पिछले 45 वर्षों में केवल दो खिलाड़ी ही 36 साल की उम्र के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में पहुंच पाए हैं। इससे पहले फेडरर ने ऐसा किया था और अब जोकोविच इस सूची में शामिल हो गए हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में लगातार 31वीं जीत हासिल की है। उनकी नजर 11वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीतने पर हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।