बोल्ट और सोफी बने न्यूजीलैंड टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से ट्रेंट बोल्ट और सोफी डिवाइन को क्रमश: पुरुष और महिला श्रेणी में 2021 वर्ष के लिए न्यूजीलैंड का टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है। बोल्ट ने पिछले साल 15 टी-20 मैचों में 23 विकेट लिए थे, जिसमें अक्टूबर-नवंबर में दुबई में हुए 2021 आईसीसी टी-20 विश्व कप में सात मैचों में 13 विकेट शामिल हैं, जबकि डिवाइन ने सात मैचों में 114 रन और छह विकेट के साथ 2021 सीजन समाप्त किया था। यह डिवाइन का लगातार दूसरा न्यूजीलैंड क्रिकेट टी-20 पुरस्कार है।
बोल्ट ने मंगलवार को पुरस्कार दिए जाने पर कहा, टी-20 एक ऐसा प्रारूप है, जिसका मैं सच में आनंद लेता हूं और एक बेहतर गेंदबाज बनने के लिए मैं लगातार अपने खेल को अनुकूलित करने की कोशिश कर रहा हूं। इस पुरस्कार के बहुत मायने हैं। यह पुरस्कार जीतना बहुत खास है और मैं इसे प्राप्त करने के लिए सच में आभारी हूं। इसके अलावा वेलिंगटन निवासी अमेलिया केर और माइकल ब्रेसवेल को क्रमश: महिला और पुरुष वर्ग में 'सुपर स्मैश प्लेयर ऑफ द ईयर' चुना गया है, जबकि रॉस टेलर के क्राइस्टचर्च में अपने आखिरी टेस्ट में मैच विजयी विकेट लेने को क्षण को फैन मोमेंट ऑफ द समर चुना गया है। ऑलराउंडर अमेलिया केर का 2021 सीजन शानदार रहा था। उन्होंने 11 मैचों में 346 रन और 17 विकेट के साथ वेलिंगटन की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था, जबकि कप्तान ब्रेसवेल की 65 गेंदों पर 141 की नाबाद पारी सहित 10 मैचों में कुल 478 रन के शानदार प्रदर्शन के बदौलत उन्हें नीदरलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड पुरुष क्रिकेट टीम में बुलाया गया था।
केर ने इस बारे में कहा, मेरा ध्यान सिर्फ अपने क्रिकेट का आनंद लेने की कोशिश पर है। मैंने पिछले विंटर सत्र में कड़ी मेहनत की थी, इसलिए उस सीजन प्रदर्शन करना अच्छा था। मुझे ब्लेज के लिए खेलना बहुत पसंद है और एक यादगार सीजन को पूरा करना सच में विशेष था। मैं अपने आस-पास के लोगों को भी धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने इस सीजन में मेरा समर्थन किया। इस बीच ऑकलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर फ्रैन जोनास और ओटागो के बल्लेबाज जैकब कमिंस को यंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।