स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते कोहली को देख बिशप ने जताई चिंता
स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते कोहली को देख बिशप ने जताई चिंताSocial Media

स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते कोहली को देख बिशप ने जताई चिंता

विराट कोहली को लगातार स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ जूझता देख वेस्ट इंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने चिंता व्यक्त की है।
Published on

मुम्बई। विराट कोहली को लगातार स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ जूझता देख वेस्ट इंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने चिंता व्यक्त की है। इस सीजन विराट कोहली के बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी महज 111.09 का ही रहा है, जो कि इस सीजन में कम से कम 150 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरा सबसे कम है। चेन्नई के खिलाफ मैच में मोईन अली की ऑफ ब्रेक पर लंबी ड्राइव लगाने गए कोहली 30 के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए। ऐसे ही पिछले साल चेन्नई टेस्ट के दौरान भी कोहली मोईन अली की गेंद पर कुछ इसी अंदाज में आउट हुए थे।

कोहली ने चेन्नई के खिलाफ मैच में को कुल 16 डॉट गेंदें खेली। कोहली के पवेलियन लौटने के पिछले ओवर में ही उनके गलत अनुमान के चलते ग्लेन मैक्सवेल रन आउट हो गए। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू अनकैप्ड खिलाड़ियों रजत पाटीदार और महिपाल लोमरोर की उपयोगी पारियों की बदौलत 173 का स्कोर बनाने में सफल हो गई। इयान बिशप ने कहा, 10 से 15 गेंदों तक वह 100 के स्ट्राइक रेट या उससे भी नीचे थे। साफ तौर पर इंटेंट की कमी झलक रही थी। तेज गेंदबाज के खिलाफ एकस्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का लगाने के बाद उनका स्ट्राइक रेट 100 के ऊपर आ गया, लेकिन इसके बाद एक बार फिर वह पीछे चले गए।

बिशप ने आगे कहा, यह कुछ ऐसा है जो हम काफी समय से विराट के साथ होता देख रहे हैं, यह सिर्फ इस सीजन की ही बात नहीं है। पिछले सीजन में भी बल्कि कभी-कभी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी। वह फिर धीमे पड़ जाएंगे, जिसकी मुझे काफी चिंता है। रॉस्टन चेज ने फरवरी में घरेलू सीरीज में उन्हें आउट किया, हमने उन्हें टेस्ट मैचों में ऑफ स्पिनर्स की गेंदों पर आउट होते देखा है। इसलिए कोहली का मुरीद होने के नाते मुझे काफी चिंता है। जब कोहली अपने सर्वश्रेष्ठ पर होते हैं, तब मैं क्रिकेट देखा हूं, लिहाजा यह आलोचना नहीं है बल्कि अवलोकन है कि वह हर तरह के गेंदबाज की गेंदों पर आउट हो रहे हैं और वह उस तेजी के साथ खेल भी नहीं रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com