Covid-19: बेन स्टोक्स की पहल, हाफ मैराथन में दौड़कर करेंगे मदद

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के इस दौर में धन जुटाने के लिए एक नई पहल करने जा रहे हैं।
Covid-19: बेन स्टोक्स की पहल, हाफ मैराथन में दौड़कर करेंगे मदद
Covid-19: बेन स्टोक्स की पहल, हाफ मैराथन में दौड़कर करेंगे मददSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ताबड़तोड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के इस दौर में धन जुटाने के लिए एक नई पहल करने जा रहे हैं। वह कोरोना वायरस से मुकाबला कर रहे अस्पतालों और मरीजों के लिए धन जुटाने के मकसद से पहली बार मंगलवार को हाफ मैराथन में भाग लेंगे। यह दौड़ करीब-करीब 21 से 22 किलोमीटर के लगभग होगी।

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी ने इंग्लैंड को साल 2019 विश्व कप में विजेता बना कर ही दम लिया था। अब वह इस पहल के साथ देश को कोरोना वायरस की जंग में जिताना चाहते हैं। बेन स्टोक्स इस दौड़ के साथ जो भी पैसा एकत्रित होगा, वह चैरिटी के लिए देंगे।

सोशल मीडिया के माध्यम से दिया मैसेज

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि क्रिकेट गार्डन मैराथन टीम करने वाले उन तीन व्यक्तियों से काफी प्रभावित हूं, जिन्होंने अपने घर के पीछे फुल मैराथन दौड़ कर ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा और चांस टू शाइन फाउंडेशन के लिए पैसा इकट्ठा किया है।

View this post on Instagram

🌈🌈🌈 link in my story SWIPE UP

A post shared by Ben Stokes (@stokesy) on

यह एक अच्छा अवसर है

उन्होंने इस दौड़ को लेकर कहा कि मैं हमेशा से हाफ मैराथन दौड़ ना चाहता था, लेकिन कभी मौका नहीं मिला, अब लॉकडाउन के बीच बाहर जाकर इस तरह धन एकत्रित करना अच्छा अवसर है।

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने यह भी माना कि इससे पहले वह कभी 8 किलोमीटर से ज्यादा नहीं दौड़े हैं, उन्होंने इसे लेकर कहा कि मुझे उम्मीद है कि इससे लोगों को क्रिकेट गार्डन मैराथन को दान देने की प्रेरणा भी मिलेगी।

चांस टू शाइन के मुख्य कार्यकारी ने कहा कि बेन के प्रयासों को देखना और उनके द्वारा समर्थन देने का फैसला वास्तव में अद्भुत है, मुझे यकीन है कि वह अपने नाम पर एक बड़ी राशि जुटा सकते हैं, मैं बेन को उनके समर्थन के लिए शुक्रिया करता हूं।

आपको बता दें कि यह संस्था एक राष्ट्रीय क्रिकेट चैरिटी संस्था है, जो कि चैरिटी के लिए काम करती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com