महिला खिलाड़ियों को पुरुष खिलाड़ियों के बराबर मैच फीस देगा BCCI, जानिए क्या होगा बदलाव?
राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत की महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को शानदार दिवाली गिफ्ट देते हुए उनकी मैच फीस में भारी इजाफा किया है। बीसीसीआई ने इक्विटी पॉलिसी लागू करते हुए महिला खिलाड़ियों को भी पुरुष खिलाड़ियों के बराबर मैच फीस देने की घोषणा की है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि, ‘मैंने वादा किया था कि बीसीसीआई मेन और विमेन क्रिकेट टीम के प्लेयर्स की मैच फीस में बराबरी लाएंगे। यह उसी दिशा में उठाया गया एक कदम है। अब BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल महिला क्रिकेटर्स को पुरुष टीम के खिलाड़ियों के बराबर फीस मिलेगी।‘ तो चलिए जानते हैं कि बीसीसीआई के इस फैसले से क्या कुछ बदलने वाला है।
बढ़ जाएगी सैलरी :
बीसीसीआई की घोषणा के बाद महिला खिलाड़ियों की मैच फीस में कई गुना इजाफा हो जाएगा। दरअसल अब तक एक अन्तर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलने के लिए बीसीसीआई की ओर से पुरुष खिलाड़ियों को 15 लाख रूपए जबकि महिला खिलाड़ियों को 4 लाख रूपए दिए जाते थे। इसी तरह एक वनडे मैच खेलने के लिए पुरुष खिलाड़ियों को 6 लाख जबकि महिला खिलाड़ियों को 4 लाख रूपए की फीस दी जाती थी। वहीं टी20 मैच खेलने के बदले पुरुष खिलाड़ियों को 3 लाख रूपए जबकि महिला खिलाड़ियों को एक लाख रूपए दिए जाते थे। बीसीसीआई की घोषणा के बाद महिला खिलाड़ियों को भी पुरुष खिलाड़ियों के बराबर वेतन दिया जाएगा।
यहां अब भी अंतर :
बीसीसीआई ने भले ही पुरुष और महिला खिलाड़ियों को बराबर मैच फीस देने की घोषणा की है, लेकिन एनुअल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में अभी भी महिला खिलाड़ियों और पुरुष खिलाड़ियों की सैलरी में जमीन-आसमान का अंतर है। बीसीसीआई ने पुरुष खिलाड़ियों के लिए 4 कैटेगरी (A ग्रेड, B ग्रेड, C ग्रेड, D ग्रेड) बनाई हुई है, जबकि महिला खिलाड़ियों के लिए 3 केटेगरी (A ग्रेड, B ग्रेड, C ग्रेड) बनाई हुई है। बीसीसीआई A ग्रेड में शामिल पुरुष खिलाड़ियों 7 करोड़ रूपए सालाना देती है जबकि A ग्रेड में शामिल महिला खिलाड़ियों को महज 50 लाख रूपए दिए जाते हैं। इसी तरह B ग्रेड में शामिल पुरुष खिलाड़ियों को 5 करोड़, C ग्रेड में शामिल पुरुष खिलाड़ियों को 3 करोड़ और D ग्रेड में शामिल पुरुष खिलाड़ियों को 1 करोड़ रूपए दिए जाते हैं। वहीं B ग्रेड में शामिल महिला खिलाड़ियों को 30 लाख रूपए जबकि C ग्रेड में शामिल महिला खिलाड़ियों को 10 लाख रूपए दिए जाते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।