बीसीसीआई ने कार्यक्रम बदलने की एचसीए की मांग ठुकराई
हाइलाइट्स :
हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में नौ अक्टूबर को नीदरलैंड और न्यूजीलैंड का मुकाबला होना है।
श्रीलंका और पाकिस्तान भी 10 अक्टूबर को इस मैदान पर भिड़ेंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) की कार्यक्रम बदलने की मांग ठुकराई।
देश भर के बारह शहर कुल 48 मैचों की मेजबानी कर रहे हैं।
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) को सूचित किया है कि इस अंतिम चरण में विश्व कप कार्यक्रम में बदलाव करना व्यवहार्य नहीं है इसलिये उप्पल स्टेडियम में नौ और 10 अक्टूबर को होने वाले मैच अपनी निर्धारित तिथियों पर ही होंगे। क्रिकबज़ की ओर से सोमवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, एचसीए ने कार्यक्रम का पालन करने के लिये बीसीसीआई से सहमति व्यक्त की है।
रिपोर्ट के अनुसार, एचसीए टीम के सदस्य दुर्गा प्रसाद ने कहा, “हमने बीसीसीआई के साथ चर्चा की है और उन्होंने संकेत दिया है कि इस समय कार्यक्रम में बदलाव संभव नहीं है। इसलिए हम सहयोग करने के लिये सहमत हुए हैं।”
उल्लेखनीय है कि एचसीए ने बीसीसीआई को सूचित किया था कि नौ और 10 अक्टूबर को लगातार दो दिन विश्व कप मैचों का आयोजन करने से सुरक्षा संबंधी चिंताएं पैदा हो सकती हैं। उप्पल स्टेडियम में नौ अक्टूबर को नीदरलैंड और न्यूजीलैंड का मुकाबला होना है, जबकि 10 अक्टूबर को श्रीलंका और पाकिस्तान इस मैदान पर भिड़ेंगे।
प्रसाद ने कहा, “हम समझते हैं कि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पहले ही एक बयान जारी कर चुके हैं। हमें सूचित किया गया है कि आखिरी समय में बदलाव करना चुनौतीपूर्ण है। हम मैचों के व्यवस्थित आयोजन का प्रयास कर रहे हैं। हमने शहर के पुलिस आयुक्त से संपर्क किया और उन्होंने हमें पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया है।”
उन्होंने कहा, “हमने अनुमान लगाया कि श्रीलंका और पाकिस्तान उप्पल स्टेडियम में ही अभ्यास करना चाहेंगे, लेकिन कार्यक्रम के कारण यह संभव नहीं होगा। हमें सूचित किया गया है कि वैकल्पिक स्थान पर अभ्यास सुविधाओं की व्यवस्था की जा सकती है। हम जिमखाना मैदान में इसका आयोजन करेंगे।”
एक ही शहर में विश्व कप के लगातार दो मैचों की मेजबानी होना आम बात नहीं है, लेकिन एचसीए अधिकारी ने कहा कि एसोसिएशन मैचों के सुरक्षापूर्ण आयोजन के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगा। एचसीए ने उम्मीद जताई कि लगातार दो दिन मैच होने से टिकट बिक्री प्रभावित नहीं होगी।
देश भर के बारह शहर कुल 48 मैचों की मेजबानी कर रहे हैं। अहमदाबाद का नरेन्द्र मोदी स्टेडियम टूर्नामेंट के पहले (पांच अक्टूबर) और आखिरी (19 नवंबर) मैच की मेज़बानी करेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।